एक समय रेखा की बहन राधा की खूबसूरती के थे खूब चर्चे, राज कपूर बेटे ऋषि कपूर की बनाना चाहते थे हीरोइन...PHOTOS

खा की बहन का राधा ने अपने समय में साउथ की कुछ फिल्मों में काम किया था. उन्होंने उस दौर में कई बड़ी मैगजीन्स के लिए मॉडलिंग की और कुछ तमिल फिल्मों में भी दिखीं. हालांकि उन्हें फिल्मों से ज्यादा मॉडलिंग में दिलचस्पी थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rekha से भी खूबसूरत हैं उनकी बहन राधा
नई दिल्ली:

रेखा बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रही हैं. एक्ट्रेस होने के साथ ही वह राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं. रेखा जहां बॉलीवुड में अपने काम को लेकर सुर्खियों में रही तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहीं. उनके माता- पिता साउथ फिल्मों के जाने- माने एक्टर थे और लेकिन उनकी जिंदगी काफी विवादास्पद रही. अपने माता पिता के खराब रिश्तों का असर कहीं ना कहीं उनके बचपन और उनकी लाइफ पर भी देखा गया. कम ही लोगों को पता होगी कि रेखा की मां पुष्पावल्ली ने दो बेटियों को जन्म दिया था रेखा और राधा. रेखा की बहन राधा बेहद खूबसूरत हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा की बहन का राधा ने अपने समय में साउथ की कुछ फिल्मों में काम किया था. उन्होंने उस दौर में कई बड़ी मैगजीन्स के लिए मॉडलिंग की और कुछ तमिल फिल्मों में भी दिखीं. उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे थे. साउथ इंडस्ट्री से निकल कर उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड में भी होने लगी थी और आए दिन फैशन मैग्जीन में उनकी ग्लैमरस फोटोज छपतीं. उस दौर में उनकी फोटो देख कर फिल्म मेकर राजकपूर ने उन्हें फिल्म बॉबी का ऑफर दिया था, लेकिन राधा ने मना कर दिया था. दरअसल उन्हें फिल्मों से ज्यादा मॉडलिंग में दिलचस्पी थी.

Advertisement

राधा के मना करने पर इस फिल्म के लिए डिंपल कपाड़िया को सेलेक्ट कर लिया गया और वह इस फिल्म से स्टार बन गईं. वहीं राधा ने 1981 में अपने बचपन के दोस्त उस्मान सईद संग शादी कर ली और अमेरिका में सेटल हो गईं. उस्मान साउथ के डायरेक्टर एस. एम. अब्बास के बेटे हैं. इस शादी के लिए राधा ने अपना नाम बदल कर राबिया कर लिया था. राधा के दो बेटे हैं नाविद और अमन. दोनों वहीं सेटल हैं. बाद में राधा के बेटे नाविद ने अपने नाना नानी और मौसी की तरह एक्टिंग में करियर बनाने की सोची औौर वह कुछ फिल्मों में नजर भी आए, हालांकि वह फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली और बाद में वह अमेरिका वापस चले गए.  

Advertisement
Advertisement

राधा अपने परिवार और बहनों से मिलने के लिए भारत आती रहती हैं. कुछ साल पहले वह तब लाइम लाइट में आई थीं, जब वह अपनी बहन रेखा के साथ अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं थीं. दोनों बहनों ने फोटो के लिए साथ में पोज दिया था. उनके फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

Advertisement

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India