रेखा प्लीज मेरे पैसे वापस कर दो: रंजीत बोले मुझे पैसे वापस लेने पड़े क्योंकि उसके बहुत नखरे थे

रेखा से साइनिंग अमाउंट वापस ली गई. क्या आप जानते हैं करियर के पीक पर प्रोड्यूसर्स के साथ कैसा बर्ताव करती थीं रेखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेखा को लेकर रंजीत के चौंकाने वाले खुलासे
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा अपने समय में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक थी. उन्हें एक बार विलेन वाले किरदारों के लिए मशहूर रंजीत ने अपनी फिल्म में काम करने के लिए चुना था. लेकिन ये प्लानिंग उस तरह कामयाब नहीं हो पाई जैसा कि रंजीत चाहते थे. एक समय ऐसा भी आया जब रंजीत ने रेखा से साइनिंग अमाउंट वापस करने के लिए कहा क्योंकि वह उनके "नखरे" बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.

रंजीत ने विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में उन किस्सों को याद किया और रेखा के साथ अपनी बदलती ट्यूनिंग के बारे में भी बताया. जब ऑफर हो रही फिल्मों से वो खुश नहीं थे तो रंजीत खुद की फिल्में बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा, "मैंने लगभग एक दशक तक फिल्में साइन नहीं कीं. मैं निराश हो जाता था. जब मैंने फिल्में बनाना शुरू किया तो एक्टर्स के साथ मेरे रिश्ते चाहे जो भी हों, मैं उन्हें उनके काम के लिए पैसे देता था. हालांकि वे मुझसे पैसे लेने में हिचकिचाते थे लेकिन मैं जोर देता था." 

उन्होंने बताया, "इसी तरह मैंने रेखा से भी कहा कि तुम मेरी दोस्त हो और सब कुछ हो, लेकिन अगर मैं तुम्हें किसी फिल्म के लिए साइन कर रहा हूं तो मैं चाहता हूं कि तुम मुझे एक रकम बताओ और मैं तुम्हें पैसे दूंगा और उसने ऐसा किया. बाद में मुझे एहसास हुआ कि किसी और ने भी उन्हें अपनी एक फिल्म के लिए साइन किया था जो उसे बताई गई रकम से 5 लाख रुपये कम दे रहा था."

Advertisement

रंजीत ने यह भी खुलासा किया कि रेखा मेकर्स को अपने घर के बाहर घंटों इंतजार करवाती थीं और उसके बाद भी वह उनसे नहीं मिलती थीं. रंजीत ने याद करते हुए कहा, "मुझे पता था कि वह प्रोड्यूसर्स को अपने घर के बाहर लाइन में खड़ा करवाएगी और उनसे नहीं मिलेगी. जब मैं उसे कहानी सुना रहा था तो मैंने अपनी पूरी टीम को बाहर इंतजार करवाया, उसने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. मैंने उनसे इस बारे में बात की लेकिन उन्होंने कहा, 'उन्हें सभी को बाहर इंतजार करने दो'. केवल फरजाना उनसे मैसेज लेने जाती थी और उन्हें बताती थी. वह किसी से नहीं मिलती थीं." 

Advertisement

रंजीत अपनी फिल्म के गाने शाम को शूट करना चाहते थे, जबकि रेखा ऐसा नहीं चाहती थीं क्योंकि वह शाम तक फ्री होना चाहती थीं. यह विवाद की एक और वजह थी जिसने रंजीत की फिल्म को खतरे में डाला.

Advertisement

"वह इस समय एक फिल्म कर रही थीं, इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि हम दिन के बजाय रात में शूटिंग करेंगे. मैंने उनसे कहा, मैं यह फिल्म अपने लिए बना रहा हूं, तुम्हारे लिए नहीं. मुझे एहसास हुआ कि वह जल्द ही मेरे साथ दूसरे प्रोड्यूसर्स जैसा व्यवहार करेंगी. इसलिए, इससे पहले कि वह उस पॉइंट पर पहुंचती, मैंने प्यार से उनसे मेरी साइनिंग अमाउंट वापस करने के लिए कहा. मैंने कहा, 'रेखा, प्लीज मुझे मेरे पैसे वापस कर दो, मैं तुम्हारे साथ यह फिल्म नहीं बना सकता.' यह सब एक दोस्ताना अंदाज में हुआ. रेखा के बहुत नखरे थे." 

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To The Earth के बाद हुईं Chicken Legs से ग्रस्त! क्या होता है यह Syndrome?
Topics mentioned in this article