36 साल पहले रेखा कर चुकी हैं जमाल कुडु डांस, वीडियो है सबूत, फैंस बोले- बॉबी देओल बच्चे थे तब...

बॉबी देओल के एनिमल मूवी में जमाल कुडु डांस को टक्कर देने सुपरस्टार रेखा का 36 साल पुराना वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेखा का 36 साल पुराना वीडियो वायरल

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल के हर सीन की चर्चा फैंस के बीच अक्सर सुनने को मिलती है. लेकिन जब बात बॉबी देओल के जमाल कुडु डांस की तो फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. लेकिन सिर पर शराब का ग्लास लिए डांस करने का यह स्टेप तो बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 36 साल पहले ही कर चुकी हैं. दरअसल, एक फैनपेज द्वारा सुपरस्टार रेखा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें सिर पर ग्लास लेकर जमाल कुडु जैसे डांस स्टेप करते हुए देखा जा सकता है. वहीं वीडियो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. 

दरअसल, यह क्लिप 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी का बताया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, रेखा 1988 में जमाल कुडु स्टेप करते हुए. हालांकि यह वीडियो एडिट किया गया है यह साफ नहीं है. लेकिन फैंस उनकी अदा के कायल हो गए हैं. 

एक यूजर ने लिखा मैम ने तब यह कर दिया था जब बॉबी देओल बच्चे रहे होंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, यह ट्रेंड बनने से पहले वह सब कर चुकी थीं. तीसरे यूजर ने लिखा, रेखा बहुत ही प्यारी हैं. चौथे यूजर ने हार्ट इमोजी एक्ट्रेस के लिए शेयर की है. 

गौरतलब है कि संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं बॉबी देओल ने अबरार के रोल में फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी थी. जबकि उनका एंट्री सॉन्ग जमाल कुडु ट्रेंड बन गया था. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की थी.  

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun
<iframe width="650" height="366" src="https://www.youtube.com/embed/Z9bnK3lYU9I" title="Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath