जब मॉडर्न लुक में पहुंचीं रेखा, मुंह खोल कर देखते रह गए अमिताभ, आगे बैठी जया ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO हो गया वायरल

Rekha arrived in modern look : एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जब रेखा मॉडर्न लुक में स्टेज पर अवार्ड देने पहुंचीं तो अमिताभ उन्हें देखते ही रह गए. इस बीच जया बच्चन के रिएक्शन ने लोगों का ध्यान खींच लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rekha arrived in modern look स्टेज पर रेखा और पत्नी जया की बगल में अमिताभ, देखें वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

जब तक सिनेमा है, तब तक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार ब्यूटी रेखा के किस्से चर्चित रहेंगे. जब से सोशल मीडिया ने तेजी पकड़ी है, तब से अमिताभ और रेखा के चर्चों ने और भी सुर्खियां बटोर ली है. अमिताभ-रेखा जिंदगी के सफर में भले ही एक ना हो पाए हों, लेकिन फैंस के लिए ये दोनों आज भी एक हैं. अब अमिताभ-रेखा के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कभी बी-टाउन शादी-पार्टी से तो कभी अवॉर्ड फंक्शन से. अब इस पूर्व दिग्गज कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सर्कुलेट हो रहा है. इस नए वीडियो में किसी की भी नजर अमिताभ और रेखा से हटने वाली नहीं है.

अमिताभ-रेखा का वीडियो वायरल

इस वीडियो में रेखा का मॉडर्न लुक दिख रहा है और वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रेखा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक लॉन्ग कोट पहना है. वहीं, दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन भी ब्लैक कोट-पैंट में डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर अमिताभ-रेखा की यहां केमिस्ट्री दिख रही है. वीडियो में अमिताभ के साथ उनकी स्टार वाइफ जया बच्चन लाल रंग की साड़ी पहने भी बैठी हुई हैं. जया बच्चन की बगल में प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन के पीछे दिवंगत राजनेता अमर सिंह भी नजर आ रहे हैं. रेखा फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए संजय दत्त को अवार्ड से नवाज रही हैं. जयाप्रदा, हेमा मालिनी, करीना कपूर खान, मनीष मल्होत्रा और तुषार कपूर भी इस वीडियो में दिख रहे हैं.
 

अमिताभ-रेखा को देख लोगों ने किए ये कमेंट्स

इस वीडियो को विवादित स्टार कमाल आर खान ने शेयर किया है. इस वीडियो पर अमिताभ और रेखा को साथ में देख लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'अमिताभ बच्चन की आंखों में रेखा दिख रही हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अमिताभ-रेखा की ड्रेसिंग केमिस्ट्री मिल रही है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'बिग बी ने जया से शादी कर गलती कर दी'. चौथा लिखता है. 'रेखा तो जया बच्चन की बेटी लग रही हैं'.  एक ने लिखा, 'कोई जया बच्चन का तो रिएक्शन देखो'. लोग अमिताभ-रेखा को देख ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.


 

Featured Video Of The Day
Al Falah University के जमीन घोटाले से जुड़े बड़े सबूत लगे NDTV के हाथ, देखें बड़ा खुलासा|Delhi Blast
Topics mentioned in this article