Viral: रियलिटी शो की इस जज ने ऑडियंस पर फेंका पिज्जा, वीडियो देख फैन्स को आया गुस्सा, बोले- कुछ तो शर्म करो

Viral: रियलिटी शो चल रहा था. मशहूर सिंगर इसकी जज थी. लेकिन उस समय सब हैरान रह गए जब यह जज ऑडियंस पर पिज्जा फेंकने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral: इस रियलिटी शो के पिज्जा फेंकने पर खूब हुआ हंगामा
नई दिल्ली:

शोबिज में शोहरत पर पहुंचना आसान है लेकिन उस शोहरत को बनाए रखना उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है. कई बार सेलेब्स सरेआम ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि ना केवल ऑडियंस बल्कि उनके चाहने वाले भी उनसे खफा हो जाते हैं और सालों की बनाई इमेज मिनटों में चकनाचूर हो जाती है. कुछ ऐसी ही अमेरिका की मशहूर सिंगर कैटी पेरी के साथ हो गया जहां उन्होंने शो के दौरान कुछ ऐसा कर डाला कि लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कैटी पेरी ने ये हरकत एक शो के दौरान की. इतना ही नहीं उन्होंने उस शो की क्लिप अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पोस्ट कर दी.

पोस्ट किए गए इस वीडियो में कैटी पैरी एक शो में पिज्जा की स्लाइस लेकर ऑडियंस की तरफ फेंक रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, पिज्जा, मेरा दिल हमेशा आइडल के स्टेज पर रहेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कैटी पैरी पिज्जा की एक स्लाइस को उठाती है और लोगों की तरफ फेंक देती हैं. वहीं खड़ी लड़कियां उसे पकड़ना चाहती हैं लेकिन वो नीचे गिर जाता है. इसके बाद आप कैटी को खुश होते हुए देख सकते हैं. यूं तो कैटी के करोड़ों फैंस हैं जो उनके गाने, संगीत और उनके लुक्स के दीवाने हैं लेकिन लोगों को कैटी का ये रवैया बिलकुल पसंद नहीं आ रहा  है.

Advertisement

इस वीडियो के पोस्ट होते ही लोग जमकर कैटी पैरी को ट्रोल करने लगे. महज एक घंटे में वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भले ही किया हो लेकिन इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है. खासकर कैटी के फैंस को ही उनका ये मजाक काफी बुरा लगा है और वो इस पर नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, मैं आपका फैन हूं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, ये गलत है. दूसरे ने लिखा है, ये काफी गलत है, खाना इस तरह नहीं फेंकना चाहिए. एक यूजर ने लिखा है, क्या ये वाकई जरूरी था, वो कब शो से जा रही है. एक यूजर ने लिखा है, ये काफी बचकाना और बेवकूफी भरा एक्ट है. एक यूजर ने लिखा है, आखिर क्यों, इसका कोई मतलब नहीं है. एक यूजर ने लिखा है - ऐसा करने से पहले उन बच्चों के बारे में सोचो जो भूखे ही रह जाते हैं.

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi