जब इस पूर्व क्रिकेटर ने अमृता सिंह के साथ अफेयर का किया था ऐलान! VIDEO हो रहा वायरल

रवि शास्त्री ने किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी तो नहीं की पर उनका सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ काफी तगड़ा अफेयर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravi Shastri throwback video : रवि शास्त्री ने अमृता सिंह के साथ खुल्लम-खुल्ला किया था अफेयर का इजहार
नई दिल्ली:

Ravi Shastri and Amrita Singh Relationship: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है. क्रिकेटर्स का बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर होना और फिर उनकी शादी ये कहानी लगभग सदियों पुरानी है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की, केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ तो वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने भी संगीता बिजलानी के साथ शादी की थी जो अपने समय की जानी-मानी अदाकारा थी.

रवि शास्त्री का अमृता सिंह को लेकर खुल्लम-खुल्ला इजहार

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच रह चुके रवि शास्त्री का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है. हालांकि, रवि शास्त्री ने किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी तो नहीं की पर उनका सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ काफी तगड़ा अफेयर रहा था. जिसका रवि शास्त्री ने खुल्लम-खुल्ला इजहार भी किया था. रवि शास्त्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

अमृता के सामने कुछ बोल नहीं पाए थे रवि शास्त्री 

रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे तो उनका अफेयर अमृता सिंह से हुआ करता था. दोनों के बीच सगाई तक की अफवाहें आती थी पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और रवि-अमृता की राहें जुदा हो गईं. उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेडिंग रहता है जिसमें वे काफी यंग दिखते हैं और इसी वीडियो में वे अपनी गर्लफ्रेंड अमृता सिंह के बारे में बात करते नजर आते हैं. 

पूर्व क्रिकेटर वीडियो में कह रहे हैं कि, जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला... इसके बाद इंटरव्यू लेने वाला इंसान पूछता है कि कौन है आपकी गर्लफ्रेंड तो वे कहते हैं अमृता नाम है उसका. अमृता सिंह, हां वहीं जिसकी पिक्चर आपने देखी होगी. जब मैं उससे पहली बार मिला तो 10 मिनट तक मैं कुछ बोल ही नहीं पाया. मुझे पता था कि मैं लड़कियों के बीच शर्मीला हूं लेकिन इतना नहीं पता था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मुझे बोलने का चांस ही नहीं मिलेगा. 10 मिनट वो बस बोलती गई और ये मेरे लिए काफी शर्मिंदा होने वाला पल था. 

अमृता सिंह के दो बच्चे 

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री हमेशा की लव लाइफ हमेशा से काफी रंगीन रही है. जिसको अपनाने में रवि शास्त्री कभी नहीं झिझके. रवि शास्त्री ने 1990 में रितु सिंह से शादी की और अमृता सिंह ने 1991 में बॉलीवुड एक्टर और पटौदी खानदान के वारिस सैफ अली खान के साथ शादी की. सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे भी हैं, सारा अली खान और इब्राहिम खान. साल 2004 में आपसी सहमति से सैफ और अमृता का तलाक हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-EU Deal: 90% सामान पर Import Duty खत्म! जानें कैसे India की Economy को मिलेगी नई रफ़्तार?
Topics mentioned in this article