अपने इस सिरफिरे आशिक से बहुत डर गई थीं रवीना टंडन, सालों बाद छलका दर्द, बोलीं- 'अश्लील फोटो भेजता था और...'

रवीना के फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. रवीना के लिए लोगों की दीवानगी अब भी बरकरार है. ऐसे में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे एक फैन उनके लिए पागलपन की हद तक चला गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सालों बाद छलका रवीना टंडन का दर्द
नई दिल्ली:

रवीना टंडन बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल कहलाती हैं. आज भी रवीना का चार्म और उनका क्रेज फैन्स पर कायम है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रवीना को लोग बेशुमार प्यार करते हैं. रवीना ने अपने करियर में बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी हैं. आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखना लोगों को पसंद है. रवीना की एक्टिंग के साथ लोगों को उनका बिंदास अंदाज भी खूब पसंद आता है. रवीना के फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. रवीना के लिए लोगों की दीवानगी अब भी बरकरार है. ऐसे में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे एक फैन उनके लिए पागलपन की हद तक चला गया था.

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू ने रवीना टंडन ने अपने एक सिरफिरे आशिक के बारे में खुलासा किया. रवीना ने बताया कि उनका एक फैन ऐसा भी था, जिसने मान लिया था कि उसकी शादी रवीना से हुई है और वे उनके बच्चों को खुद के बच्चे बताता था. रवीना ने बताया, "गोवा का एक फैन था, जो ये मान चुका था कि मेरी शादी उससे हुई है और मेरे बच्चे उसके बच्चे हैं. वो अपने खून से भरी शीशियां और अश्लील तस्वीरें मुझे कोरियर के जरिए भेजता था". रवीना ने बताया कि एक बार एक फैन ने उनके पति पर भी हमला किया था.

रवीना ने बताया कि एक बार उनके पति अनिल थडानी की कार पर किसी ने बड़ा पत्थर फेंक दिया था, जिसकी शिकायत उन्हें पुलिस को करनी पड़ी थी. रवीना ने कहा, "'ऐसा ही एक फैन और था. वो मेरे घर के गेट पर बैठा रहता था". रवीना ने कहा कि वैसे तो वे अपने फैन्स से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन कुछ फैन्स की दीवानगी उनके लिए सिरदर्द बन गई थी. उन्हें इस तरह के लोगों से डर लगता था. बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस को केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश