बेहद हैंडसम हैं 'मस्त मस्त' गर्ल के बेटे रणबीर, PHOTOS देख कर फैंस बोले- यकीन नहीं होता यह रवीना टंडन का बेटा है

रवीना टंडन ने अपने करियर के बुलंदियों पर शादी कर ली थी और औऱ अब वह दो प्यारे और खूबसूरत बच्चों की मां हैं. आए दिन वह अपने बच्चों के साथ फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट वीडियो रवीना टंडन ने अपने बेटे के साथ शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेहद हैंडसम हैं 'मस्त मस्त' गर्ल के बेटे रणबीर
नई दिल्ली:

रवीना टंडन अपने समय की लोकप्रिय एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने समय में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. वह बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं. रवीना टंडन अब भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर लेटेस्ट अपडेट शेयर करत रहती हैं. रवीना टंडन ने अपने करियर के बुलंदियों पर शादी कर ली थी और औऱ अब वह दो प्यारे और खूबसूरत बच्चों की मां हैं. आए दिन वह अपने बच्चों के साथ फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

लेटेस्ट वीडियो रवीना टंडन ने अपने बेटे के साथ शेयर की है. उनके बेटे का नाम रणबीर थडानी है. उन्होंने रणबीर के साथ FIFA मैच के दौरान फोटो शेयर की. फोटो में जैसा कि देख सकते हैं, रवीना के बेटे रणबीर बड़े हो गए हैं और काफी हैंडसम दिखते हैं. रणबीर वैसे तो लाइमलाइट से खुद को दूर ही रखते हैं, लेकिन कभी कभी अपनी मम्मी और बहन के साथ फोटो में नजर आ जाते हैं. कुछ समय पहले राशा ने अपने इंस्टा हैंडल पर मां रवीना के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें रणबीर भी नजर आए. 

राशा थडानी अक्सर सुर्खियों में रहती है. कोई फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. लेकिन रवीना के बेटे रणबीर को फैंस ने नहीं देखा, ऐसे में उन्हें देख कर फैंस हैरान है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि मस्त मस्त गर्ल का इतना बड़ा बेटा भी है. 
 

Featured Video Of The Day
SIR, what statement did Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary give on the allegation of vote theft and INDIA Alliance?