रवीना टंडन के बेटे के आगे बड़े-बड़े स्टार किड्स हुए फेल, हीरो जैसी दमदार पर्सनैलिटी, फोटो देख फैंस बोले- सुपरस्टार तैयार

रवीना टंडन अपने जमाने की नंबर 1 एक्ट्रेस रह चुकी हैं और अब भी एक्टिंग में उनका जलवा बरकरार है. बेटी राशा के डेब्यू के बाद फैंस अब उनके बेटे रणबीर थडानी के डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवीना के बेटे रणबीर की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म आजाद में उन्हें देखा गया था और फिल्म का गाना उई अम्मा तो बहुत ही हिट हुआ था. रवीना टंडन अपने जमाने की नंबर 1 एक्ट्रेस रह चुकी हैं और अब भी एक्टिंग में उनका जलवा बरकरार है. बेटी राशा के डेब्यू के बाद फैंस अब उनके बेटे रणबीर थडानी के डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रणबीर उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है. रणबीर अब 17 साल के हो गए हैं और उनका लुक भी पूरी तरह बदल गया है. रणबीर को लेटेस्ट फोटो में देखने के बाद फैंस भी हैरान रह गए हैं.

टॉल एंड हैंडसम हुए रवीना के बेटे

रणबीर थडानी की उम्र फिलहाल 17 साल है. इतनी कम उम्र में ही वो बेहद अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के मालिक बन चुके हैं. उनकी ऊंचाई मम्मी रवीना टंडन से काफी ज्यादा हो चुकी है. फिजिक के मामले में भी वो काफी लंबे चौड़े हैं. उनकी जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि बहन की तरह अब रणबीर भी बॉलीवुड में नाम कमाने को तैयार हैं. वहीं कुछ लोग तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं. 

ये है करियर प्लान

बात करें रवीना की तो उन्होंने अनिल थडानी से शादी की थी, जो कि एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. यह शादी 2004 में हुई थी और यह डेस्टिनेशन वेडिंग थी. हालांकि 90 के दौर में रवीना का नाम अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ जुड़ा. खुद रवीना भी इस पर कई बार खुल कर बात कर चुकी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस अनिल थडानी के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan को PM Modi की सीधी चेतावनी | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon