यह मशहूर एक्ट्रेस है रवीना टंडन की भाभी, 15 साल बाद तलाक पर बोली, रवीना की वजह से मैंने...

रवीना टंडन की पूर्व भाभी और पॉपुलर एक्ट्रेस राखी विजान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में और हिट शो में काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राखी और राजीव की शादी साल 2004 में हुई थी
नई दिल्ली:

अभिनय की दुनिया में रिश्ते बनना और बिगड़ना बेहद आम है. आए दिन स्टार्स के अफेयर, ब्रेकअप और तलाक की खबरें आती रहती हैं. अब इसमें एक नाम है बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस रवीना टंडन की पूर्व भाभी राखी विजान का, जो साल 1995 में पॉपुलर टीवी शो हम पांच में स्वीटी का रोल कर छा गई थीं. राखी ने अपने करियर की शुरुआत एक और पॉपुलर शो देख भाई देख से की थी. छोटे पर्दे पर छाने के बाद राखी ने बड़े पर्दे की बड़ी-बड़ी फिल्में कृष 3 और गोलमाल रिटर्न्स में काम किया था. राखी का शादी के 6 साल बाद भी तलाक हो गया था. उन्होंने रवीना के भाई राजीव टंडन से शादी रचाई थी. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका तलाक क्यों हुई और क्यों वह मीडिया से दूर रहती हैं.

क्यों हुआ रवीना की भाभी का तलाक
राखी और राजीव की शादी साल 2004 में हुई थी और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया था. राखी ने एक इंटरव्यू में स्टार ननद रवीना संग अपने रिश्ते के बारे में कहा कि उनकी कोई लड़ाई नहीं हैं, उन्हें वह बड़ी बहन की तरह मानती हैं और एक्ट्रेस ने भी उन्हें छोटी बहन की तरह खूब प्यार दिया था, पूर्व पति राजीव पर कहा कि वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन खूब कोशिश करने के बाद भी उनसे नहीं बनी, विचार मिल ही नहीं रहे थे और अलग होने का यही कारण था.

रवीना की वजह से इंटरव्यू देना किया बंद

राखी ने कहा कि जब भी वह मीडिया से बातचीत करती हैं, रवीना का नाम आता ही है. हालांकि रवीना के उनसे काफी अच्छे संबंध हैं. रवीना अच्छी इंसान हैं. वह अपने करियर और परिवार पर ध्यान देती हैं. वह बहुत अच्छी लड़की है. मेरे तलाक से रवीना का कोई लेना देना नहीं है. राखी आज 47 साल की हैं और खुद को मीडिया से बचाकर रखती हैं.

रवीना की भाभी का वर्कफ्रंट
राखी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बनेगी अपनी बात (1994) से छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद वह हम पांच, देख भाई देख, तहकीकात, हिना, हेरा फेरी, जस्सी जैसी कोई नहीं, बिग बॉस 2, मधुबाला, सजन रे फिर झूठ मत बोलो,  नागिन 4 और फालतू जैसे शो में देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने साल 1997 में फिल्म हमको इश्क ने मारा में काम किया था. फिर मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स, सदियां, थैंक्यू और कृष 3 में काम किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
ISRO New Satellite Launch: Pakistan पर 24 घंटे नजर रखने वाली सैटेलाइट कल होगी लाॅन्च