पुष्पा जोड़ी की वापसी! AA22XA6 में अल्लू अर्जुन संग दीपिका के बाद हुई रश्मिका मंदाना की धमाकेदार एंट्री- पढ़ें डिटेल्स

पुष्पा जैसी दमदार फ्रेंचाइजी से दर्शकों का फुल मनोरंजन करने वाली अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इस फिल्म से फिर साथ में आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब इस फिल्म में अल्लू अर्जुन संग दिखेंगी रश्मिका मंदाना
नई दिल्ली:

मास-एक्शन-ड्रामा फिल्म 'पुष्पा' (दोनों पार्ट) में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने खूब कमाल किया था. अल्लू अर्जुन के स्टाइल और एक्शन ने दर्शकों को हिला दिया था तो वहीं, रश्मिका की खूबसूरती पर ऑडियंस लट्टू हो गई थी. अब एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना साथ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन जवान के डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म AA22XA6 का ऐलान हुआ था. फिल्म में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अब रश्मिका मंदाना की भी एंट्री हो गयी है.

AA22XA6 में रश्मिका की एंट्री

कहा जा रहा है कि फिल्म में रश्मिका का रोल एक डेयरिंग गर्ल का होगा, लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि अल्लू अर्जुन की जोड़ी रश्मिका संग बनेगी या दीपिका पादुकोण के साथ. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए रश्मिका का लुक टेस्ट का काम भी पूरा हो चुका है. गौरतलब है कि यह एक अवतार जैसी फिल्म है, जो दो अलग-अलग यूनिवर्स पर सेट होने वाली है. रश्मिका के अलावा अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म से जाह्नवी कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और मृणाल ठाकुर का नाम भी जुड़ गया है.फिल्म पर जोरों से काम चल रहा है.

इस दिन हुआ था AA22XA6 का ऐलान 

AA22XA6 का एलान 8 अप्रैल 2025 को अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर हुआ था. इस फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स हैं, इससे पहले रजनीकांत की जेलर बना चुके हैं. AA22XA6 पर मास लेवल पर काम हो रहा है और इसके लिए एटली व अल्लू अर्जुन दिग्गज फिल्म टेक्नीशियन से मिल चुके हैं. आपको बता दें, एटली जवान के बाद अब AA22XA6 से बड़े पर्दे पर लौटेंगे. शाहरुख खान के साथ उन्होंने पहली फिल्म जवान बनाई थी, जो किंग खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई. AA22XA6 एटली के करियर की छठी फिल्म है, इससे पहले की सभी पांचों फिल्में हिट हुई हैं.


 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: Harjit Singh Laddi की कपिल शर्मा से दुश्मनी क्यों? | Khalistani Terrorists
Topics mentioned in this article