बिल्कुल मां की परछाई हैं रवीना टंडन की बेटी राशा, तस्वीरें देख आप भी यही कहेंगे- बेहद खूबसूरत

राशा टंडन का मम्मी रवीना टंडन के साथ लेटेस्ट फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है और फैन्स का इन फोटो को खूब प्यार भी मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राशा थडानी और रवीना टंडन की फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

1990 के दशक की 'मस्त मस्त गर्ल' रवीना टंडन अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं और लाखों फैंस आज भी उनके स्टाइल के दीवाने हैं. रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी राशा थडानी के साथ प्रोफेशनल फोटो शूट करवाया और इस शूट के फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिए. इन शानदार और ग्लैमरस फोटो में रवीना और उनकी बेटी की जोड़ी गॉर्जियस लग रही है कि लोगों की निगाहें उन पर से हट नहीं रही हैं.

राशा टंडन और रवीना टंडन का फोटोशूट 

रवीना टंडन ने ये फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं. रवीना ने कैप्शन में लिखा है , 'अंकंडीशनली टुगैदर फॉरेवर'. इन फोटो में रवीना और राशा ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया है और दोनों के ऊपर खिलखिलाते हुए रंग काफी फब रहे हैं. यूनीक वुडन फर्नीचर के पास स्टैंडिंग पोज में रवीना ने गोल्डन एंब्रायडरी ब्लाउज पर पीच कलर की साड़ी पहनी है और इसका स्लीक गोल्डन बॉर्डर काफी यूनीक लग रहा है. रवीना ने जूलरी कैरी करते हुए गले में उन्होंने ग्रीन स्टोन का नैकलेस कैरी किया है. बालों की बात करें तो रवीना ने एक सिंपल जूड़ा बनाया है जो  उनकी पर्सनेलिटी पर काफी खिल रहा है. इस लुक में रवीना रॉयल और क्लासी फील दे रही हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं राशा और रवीना की फोटो

अगर राशा के स्टाइलिश लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक लहंगा और ऑफशोल्डर ब्लाउज कैरी किया है. साटन के ब्लैक ब्लाउज में रेड कलर का महीन बॉर्डर अलग लुक दे रहा है. राशा ने ब्लैक ऐंड व्हाइट लहंगा पहना है और इसके साथ ब्लैक स्लीक दुपट्टा कैरी किया है. राशा ने इस ड्रेस के एकॉर्डिंग अपने बाल खुले रखे हैं जो ब्राउन शेड में उनके लुक को कंपलीट बना रहे हैं. राशा ने गले में हल्का नेकलेस पहना है और सेम ऐसा ही ब्रेसलेट उनकी कलाई में दिख रहा है. राशा और रवीना की इस जोड़ी के शानदार लुक को देखकर लोग वाकई खुश हो गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | JNU Students Union Polls | Pakistan On PM Modi | Mumbai Protest | Bihar News
Topics mentioned in this article