प्रियंका चोपड़ा को पकड़कर सीढ़ियों से नीचे ला रहे थे रणवीर सिंह, तभी निक जोनस ने जो किया देख लोग रह गए हैरान

एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो नए कपल गोल्स दे रहा है. खासतौर से हसबैंड्स के लिए तो निक जोनस वाकई परफेक्शन के नए पैरामीटर्स तय कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा को पकड़कर सीढ़ियों से नीचे ला रहे थे रणवीर सिंह, तभी निक जोनस ने जो किया देख लोग रह गए हैरान
रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें अक्सर बेस्ट हसबैंड और वाइफ होने के सबूत देती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन दोनों के फोटोज और वीडियोज ये साबित करते हैं कि दोनों ही रोमांटिक होने के साथ साथ ही बहुत ही अंडरस्टैंडिंग कपल भी हैं, जो हमेशा एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते नजर आते हैं. एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो कपल गोल्स दे रहा है. खासतौर से हसबैंड्स के लिए तो निक जोनस वाकई परफेक्शन के नए पैरामीटर्स तय कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का ये वायरल वीडियो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके का है. इस शाही फंक्शन में शिरकत करने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस खासतौर से इंडिया आए थे. इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई नामी गिरामी सितारे शरीक हुए. शाहरूख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों ने स्टेज पर दमदार परफोर्मेंस भी दी. प्रियंका चोपड़ा भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं. प्रियंका ने अपने डांस से महफिल लूट ली, लेकिन असल लाइमलाइट बटोर ले गए उनके हब्बी निक जोनस, जिन्होंने डांस भी नहीं किया फिर भी वहां मौजूद सारे हसबैड्स पर भारी पड़ गए.

Advertisement

दरअसल, फंक्शन में परफॉर्म करने के बाद जब प्रियंका चोपड़ा रणवीर सिंह के साथ स्टेज से उतरती हैं, तब निक जोनस पहले से उनके इंतजार में खड़े होते हैं. प्रियंका चोपड़ा सीढ़ियां उतर पातीं, उससे पहले ही उन्हें थामने के लिए निक जोनस अपना हाथ बढ़ा देते हैं. जैसे ही प्रियंका आखिरी सीढ़ी पर पहुंचती हैं, निक जोनस उनका हाथ पकड़ उन्हें स्टेज से नीचे ले आते हैं. निक के इस जेस्चर की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उन्हें परफेक्ट हसबैंड बता रहे हैं. अपने इस अंदाज के साथ निक जोनस ये तो साबित कर ही रहे हैं कि वो खुद कितने केयरिंग हसबैंड हैं. साथ ही दूसरे पतियों के लिए भी नए बैंचमार्क सेट कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन बोले, "बॉलीवुड में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी"

Featured Video Of The Day
Delhi: शीशमहल' से लेकर Liquor Policy... CAG Report में क्या? | Rekha Gupta | Kejriwal | City Centre