VIDEO: रानू मंडल ने दुल्हन बनकर कुछ इस अंदाज में गाया गाना हजम नहीं कर पाए लोग, बोले- ये फिर आ गईं

रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दुल्हन की तरह सज-धज कर कुछ अलग ही अंदाज में गाना गाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रानू मंडल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रानू मंडल तो आपको याद ही होंगी. वही सिंगर जिनका एक वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद उन्हें नाम और पहचान मिली. इतना ही नहीं रानू मंडल की हालत पर तरस खाने वाले लोगों की गिनती बढ़ी. उनके टैलेंट के दम पर हिमेश रेशमिया जैसे कलाकार ने उन्हें गाना गाने का मौका भी दिया. इसके बाद रानू मंडल से इस तरह से लाइम लाइट से गायब हुईं कि लोग उन्हें भूल ही गए. अब रानू मंडल का एक और गाना वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार उन्हें फैन्स की तारीफें नहीं मिल रही. उल्टे फैन्स उन पर भड़क रहे हैं. रानू मंडल का सादगी भरा अंदाज भी इस सॉन्ग में नजर नहीं आ रहा. बल्कि वो अलग अंदाज में सजी संवरी नजर आ रही हैं.

लाल साड़ी में दिखीं रानू मंडल

रानू मंडल का वीडियो शेयर किया राबी पाल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस पर देखा जा सकता है कि रानू मंडल चटख लाल साड़ी में सजी धजी खड़ी हैं. उन्होंने सिर पर मुकुट पहना है. बालों में गजरा भी लगाया है. सिर पर बेंदा, कानों में बूंदे, गले में माला और हाथों में कंगन के अलावा हाथ फूल भी पहने हैं और करधनी भी बांधी है. इस हेवी लुक के साथ रानू मंडल कोई गाना गा रही हैं. हालांकि वो जिस भाषा में गाना गा रही हैं वो सबके लिए समझना आसान नहीं है. लेकिन उनकी आवाज की मिठास जरूर लुभा रही है.

लेकिन रानू मंडल का ये अंदाज फैन्स को कुछ खास रास नहीं आया ऐसा लगता है. रानू मंडल के गाने को सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा कि क्या ये कुरकुरे मांग रही हैं. एक यूजर ने कंफर्म भी किया कि क्या ये रानू मंडल ही है. एक यूजर ने मजाक करते हुए सवाल किया कि क्या कंचना लौट कर आई है. आपको याद दिला दें कि एक बार पहले भी रानू मंडल का ओवर मेकअप किया हुआ लुक वायरल हुआ था. हालांकि तब ये साफ हो गया था कि वो वीडियो फेक है.

Featured Video Of The Day
PM Modi अगले महीने कर सकते हैं America का दौरा, UNGA की बैठक में हो सकते हैं शामिल | Donald Trump