प्रेम रतन धन पायो के गाने पर करण जौहर ने किया ऐसा डांस, रानी मुखर्जी का रिएक्शन देख फैंस बोले- काजोल होती तो...

बॉली एडिट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने करण जौहर के डांस का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण जौहर प्रेम रतन धन पायो मूवी के टाइटिल सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करण जौहर का डांस देख हंस हंस कर लोटपोट हुईं रानी मुखर्जी
नई दिल्ली:

रानी मुखर्जी और करण जौहर की दोस्ती काफी गहरी है. यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद रानी मुखर्जी और करण जौहर की दोस्ती रिश्तेदारी में भी बदल चुकी है. इनकी दोस्ती को देखकर ये कहा भी जा सकता है कि ये बॉलीवुड की चंद ऐसी फ्रेंडशिप में से एक है जो खुलकर एक दूसरे का मजाक उड़ाने से भी नहीं कतराते और बुरा भी नहीं मानते. इसी की एक और मिसाल पेश कर रहा है एक वायरल वीडियो. जिसमें करण जौहर पूरी शिद्दत के साथ क्लासिकल डांस कर रहे हैं और रानी मुखर्जी हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

करण का डांस, रानी की हंसी

बॉली एडिट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने करण जौहर के डांस का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण जौहर प्रेम रतन धन पायो मूवी के टाइटिल सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. कुर्ता पजामा पहने हुए करण जौहर स्टेज पर क्लासिकल डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं स्टेज के पास बैठी रानी मुखर्जी उनका डांस देखकर जोर जोर से हंस रही हैं. रानी मुखर्जी की हंसी कितनी तेज होगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगा लें कि पहले तो वो खुद ही हंसते हंसते खांसने लग गईं. उनके आसपास कुछ बच्चे भी खड़े दिख रहे हैं जो लगातार रानी मुखर्जी को ही देख रहे हैं. जबकि पास खड़ी माधुरी दीक्षित तालियां बजाते हुए करण हर को चियर कर रही हैं.

Advertisement

शुक्र है काजोल नहीं है

इस वीडियो को देखकर फैन्स को काजोल की याद आ रही है. आपको बता दें कि हंसने के मामले में काजोल भी काफी फेमस हैं. रानी मुखर्जी को इस तरह हंसता हुआ देखकर एक फैन ने कमेंट किया कि शुक्र है यहां उनके साथ काजोल नहीं हैं. एक फैन ने लिखा कि माधुरी दीक्षित करण जौहर की फ्रेंड हैं लेकिन रानी मुखर्जी बेस्ट फ्रैंड हैं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey