इस वजह से हर दिन अपने पति आदित्य चोपड़ा को कोसती हैं रानी मुखर्जी, बोलीं- मैं उन्हें गाली भी देती हूं...

रानी मुखर्जी जब नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में ढेरों बातें की थी. इस दौरान रानी ने आदित्य के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की थी. रानी ने बताया था कि वे हर दिन आदित्य को कोसती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हर दिन अपने पति आदित्य चोपड़ा को कोसती हैं रानी मुखर्जी
नई दिल्ली:

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा बी-टाउन के ओजी पावर कपल में से एक हैं. दोनों अपनी-अपनी फील्ड में इतने पॉपुलर हैं इसके बावजूद कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ को कभी पब्लिक नहीं होने दिया. आदित्य चोपड़ा को पब्लिक स्पेस में कम ही देखा जाता है. हालांकि रानी की झलक कभी-कभी देखने को मिल जाती है. रानी मुखर्जी जब नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में ढेरों बातें की थी. इस दौरान रानी ने आदित्य के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की थी. रानी ने बताया था कि वे हर दिन आदित्य को कोसती हैं. 

आदित्य को हर दिन कोसती हैं रानी
रानी ने कहा था, "हां मैं अपने पति को हर दिन कोसती हूं. मैं उन्हें हर दिन गाली भी देती हूं, लेकिन वे कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं कि कोसना भी प्यार से होता है. इसलिए मेरी फैमिली में जब भी हम एक-दूसरे को कोसते हैं, प्यार से कोसते हैं. हम नफरत के साथ नहीं कोसते. अगर में किसी को कोस रही हूं, इसका मतलब मैं उस इंसान से बहुत प्यार करती हूं". इस इंटरव्यू में रानी ने अपनी बेटी आदिरा के बारे में भी बात की थी. रानी ने कहा था कि वे अपनी बेटी को स्टार किड की तरह नहीं, बल्कि एक नार्मल बच्चे की तरह बढ़ते हुए देखना चाहती हैं.

रानी ने कहा था, "मैं चाहती हूं कि आदिरा नार्मल बच्चों की तरह बड़ी हों. आपको जीवन में कुछ किए बिना ही अंवांटेड अटेंशन मिलता है. मैं चाहती हूं कि आदिरा को स्कूल में बाकी बच्चों की तरह ट्रीट किया जाए. मैं और आदित्य नहीं चाहते कि आदिरा की लगातार कोई फोटो खींचे". बात करें रानी के वर्क फ्रंट की तो उन्हें हाल ही में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' नाम की फिल्म में देखा गया है.

Advertisement

ये भी देखें: मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल
Topics mentioned in this article