जब भोजपुरी क्वीन रानी चैटर्जी ने गोरिल्ला संग किया डिस्को डांस, लोग बोले- टाटावली ने तो कर दिया कमाल

सीरियल की शूटिंग के दौरान भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने गोरिल्ला संग जमकर डांस किया और इस गाने पर लोग भी काफी खुश हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रानी चटर्जी ने मिथुन के गाने पर गोरिल्ला संग किया डांस
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल बेटी हमारी अनमोल आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरियल में भोजपुरी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी अहम भूमिका में दिख रही हैं. टीवी पर स्ट्रीम हो रहे इस टीवी सीरियल की टीआरपी अच्छी जा रही है. हाल ही में सीरियल के एक स्पेशल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के इशारे पर और कोई नहीं बल्कि गोरिल्ला नाच रहा है. दोनों की जुगलबंदी इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. चलिए आपको भी दिखाते हैं वीडियो.

रानी चटर्जी ने किया गोरिल्ला संग डांस 

रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशयल इंस्टा अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग काफी एंटरटेन हो रहे हैं. आपको बता दें कि सीरियल में आगे जाकर आपको गोरिल्ला दिख सकता है. रानी चटर्जी ने शूटिंग के दौरान इस गोरिल्ले के साथ काफी फन किया. रानी मिथुन चक्रवर्ती के गाने आई एम ए डिस्को डांसर पर जबरदस्त डांस कर रही हैं, उनके साथ ये गोरिल्ला भी कमर मटका रहा है. रानी के डांस को देखकर लोगों को यकीन हो गया है कि वो बेहतरीन डांसर हैं. वो साड़ी में इतना शानदार डांस कर रही हैं कि गोरिल्ला खुद को नाचने से रोक नहीं पा रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है - 'टाटावाली और गोरिल्ला की जोड़ी, जरूर देखिए, बेटी हमारी अनमोल'.

Advertisement

फैंस को भय भोजपुरी क्वीन का ये अंदाज़ 

आपको बता दें कि रानी ने ये वीडियो महज एक घंटे पहले शेयर किया है और ये काफी देखा जा रहा है.एक यूजर ने लिखा है - वाह शानदार. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है - इसका इंतजार रहेगा. एक यूजर ने लिखा है- टाटा वाली गोरिल्ला के साथ नाचेगी तो बेटी बेचारी क्या करेगी. आपको बता दें कि ये सीरियल छोटे कद की ऐसी लड़की की कहानी पर बना है जो बेहद आत्मविश्वास से भरी है और उसकी शादी में काफी दिक्कतें आती हैं. इसे प्रोड्यूसर राकेश पासवान ने प्रोड्यूस किया है और उनके साथ सूरज कुमार ने इसमें बतौर को प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article