रंग दे बसंती का नया गाना हुआ रिलीज तो फैन्स ने खेसारी लाल यादव को बता डाला भोजपुरी का अमिताभ बच्चन- आपने देखा क्या?

Rang De Basanti Movie Bhojpuri Song: रंग दे बसंती का नया गाना रिलीज हो गया है. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और डायना खान इसमें नजर आ रहे हैं. लेकिन ये क्या, गाना देखते ही फैन्स ने भोजपुरी एक्टर की अमिताभ बच्चन से तुलना कर डाली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rang De Basanti Song: रंग दे बसंती का नया गाना रिलीज, फैन्स को खेसारी में दिखे अमिताभ

Rang De Basanti New Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म रंग दे बसंती को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भोजपुरी फिल्म में खेसारी लाल यादव का एकदम अलग लुक देखने को मिला जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं. लंबे बाल और क्लीन शेव खेसारी एकदम हटके लग रहे हैं. इस फिल्म में खेसारी के साथ डायना खान नजर आ रही हैं. भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती का नया गाना आज ही रिलीज हुआ है और इसे देखते ही फैंस इसके दीवाने हो गए हैं. इस गाने का नाम तोहर जोड़ा भगवानो से न लागी है. जिसमें खेसारी डायना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प यह है कि फैन्स तो खेसारी लाल यादव की तुलना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से कर दी है. 

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के इस गाने में  खेसारी लाल यादव और डायना डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. तोहर जोड़ा भगवानो से न लागी भोजपुरी गाना कुछ घंटों पहले ही रिलीज हुआ है और इसे तुरंत ही हजारों में व्यूज मिल गए हैं. गाने पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कौन-कौन एल्बम सॉन्ग का इंतजार कर रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- जैसे बॉलिवुड का महानायक अमिताभ बच्चन है वैसे ही भोजपुरी सिनेमा का महानायक खेसारी भैया है.

रंग दे बसंती का नया गाना

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती फिल्म की बात करें तो इसमें खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, रिंकू भारती, नेहा पाठक अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 7 जून को रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म को देश भर में 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसे पैन इंडिया ओरिजिनल भाषा भोजपुरी में ही रिलीज किया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर