रणधीर कपूर बबिता से कर रहे थे टाइम पास, सालों बाद बताई अलग होने की वजह, कहा- उसे लगा मैं एक भयानक आदमी था जो...

रणधीर कपूर और बबीता के बीच कैसे अनबन शुरू हुई और क्या थी इनके अलग रहने की वजह. इसका खुलासा खुद रणधीर कपूर ने कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वजह से अलग हो गए थे करीना और करिश्मा के मम्मी-पापा
नई दिल्ली:

कपूर फैमिली की खूबसूरत जोड़ी रणधीर कपूर और बबीता के बारे में तो सभी जानते हैं. यह जोड़ी करिश्मा कपूर और करीना कपूर जैसी दो खूबसूरत एक्ट्रेस के पेरेंट्स हैं. रणधीर कपूर पिता की फिल्म संगम के सेट पर थे और बबीता अपने पिता के साथ यहां आई थी और पहली ही नजर में रणधीर को न्यूकमर एक्ट्रेस बबीता से प्यार हो गया था. बबीता ने साल 1966 में फिल्म दस लाख से डेब्यू किया था. वहीं, साल 1969 में रणधीर कपूर और बबीता ने पहली बार फिल्म में साथ में काम किया था और इनके बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दो साल तक डेटिंग करने के बाद रणधीर को लगता था कि वह टाइम पास कर रहे हैं और वहीं बबीता भी अपना धैर्य खोती जा रही थीं. बबीता ने रणधीर से कह दिया कि वह शादी करना चाहते है तो करें नहीं इस रिश्ते को यही खत्म कर दें.

राज कपूर नहीं चाहते थे बहू काम करे

रणधीर और बबीता को फिल्म कल आज और कल (1969) में पहली बार साथ में देखा गया था, जिसे खुद रणधीर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में पिता राज कपूर और दादा पृथ्वीराज कपूर एक साथ नजर आए थे. राज कपूर को पता था कि रणधीर और बबीता एक दूसरे से मिल रहे हैं. रणधीर ने कहा, 'मैं तो टाइम पास किए जा रहा था, पापा ने कहा शादी-वादी करने का इरादा है या नहीं?. रणधीर ने कपिल के शो में भी बताया था कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि जब वो बुड्ढी हो जाएगी तब शादी करेगा उससे'. 12 मई 1971 को रणधीर-बबीता की रिंग सेरेमनी हुई और 6 नवंबर 1971 को कपल की पंजाबी रीति-रिवाज से शादी हो गई. शादी में देव आनंद, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा समेत कई स्टार्स पहुंचे थे. शादी के बाद बबीता ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.

कैसे बिगड़ी बात?

बता दें, 1988 से रणधीर और बबीता अलग जरूर हुए लेकिन कभी तलाक नहीं लिया. एक इंटरव्यू में रणधीर ने बताया, 'उसे लगा कि मैं एक भयानक आदमी था, जो बहुत शराब पीता था और देर से घर आता था, जो उसे पसंद नहीं था और मैं उस तरह नहीं जीना चाहता था जैसा वह चाहती थी, और वह मुझे वैसे स्वीकार नहीं कर सकती थी, जैसा मैं हूं, हालांकि यह एक लव मैरिज थी, तो यह ठीक है. हमारे पास देखभाल करने के लिए दो प्यारे बच्चे थे, उन्हें बेहतरीन तरीके से पाला और  एक पिता के रूप में मैं और क्या मांग सकता था?.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
IND vs BAN Champions Trophy 2025: Mohammed Shami और Shubman Gill के आगे पस्त Bangladesh Team