शादी के बाद अब रणदीप हुडा और लिन लैशराम का हुआ वेडिंग रिसेप्शन, एक बार फिर दुल्हनिया की सिंपल अंदाज पर दिल दे बैठे फैंस

Randeep Hooda & Lin Laishram Wedding Reception : रणदीप हुडा और लिन लैशराम के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Randeep & Lin Wedding Reception रणदीप और लिन लैशराम के वेडिंग रिसेप्शन फोटो वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रणदीप हुड्डा लिन लैशराम का हुआ वेडिंग रिसेप्शन
  • रेड और ब्लैक लुक में दिखे दूल्हा दूल्हन
  • दुल्हन लिन की सिप्लिसिटी पर फिदा हुए फैंस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Randeep Hooda & Lin Laishram Wedding Reception : रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को इम्फाल, मणिपुर में शादी रचाई थी, जिसके बाद हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपने दोस्तों और को स्टार्स के लिए एक शादी का रिसेप्शन रखा. वहीं इसकी तस्वीरे और वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गईं और फैंस एक बार फिर दुल्हनियां लिन लैशराम के दीवाने हो गए. वीडियो में रणदीप ऑल-ब्लैक अवतार में तो पत्नी ने चमकदार लाल साड़ी चुनी. इस दौरान दोनों पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए, जिसकी वीडियो और तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया. 

एक पैपराजी अकाउंट पर शेयर गए वीडियो में रणदीप और लिन लैशराम पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. वहीं कमेंट में फैंस ने हार्ट इमोजी और तारीफों की बहार लगा दी. एक यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर, बहुत सुंदर, एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, वह बहुत एक्सीलेंट और खूबसूरत वाइफ हैं. कल्चर को दिखाती हैं. 

इसके अलावा दोनों ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम हैंडल पर सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, "आज से, हम एक हैं #JustMarried."बता दें, 47 साल के रणदीप हुड्डा और 37 साल के लिन लैशराम काफी समय से रिलेशनशिप में हैं.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi करेंगे बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा, मथुरा-आगरा में सब जलमग्न, ताजमहल तक पानी, वृंदावन डूबा