रणबीर कपूर ने बताया कैसी होती थीं दादा राज कपूर की होली की पार्टी, आखिर क्यों बंद करना पड़ा बॉलीवुड का सबसे बड़ा जश्न

Holi 2025: रणबीर कपूर ने जब बताया कि कैसे राज कपूर की होली पार्टी उन्हें डरा देती थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raj Kapoor Holi party रणबीर कपूर ने बताया कैसी होती थी दादा राज कपूर की होली
नई दिल्ली:

राज कपूर फिल्ममेकर और एक्टर के रुप में ही नहीं बल्कि लेजेंड्री पार्टी होस्ट के तौर पर भी जाने जाते हैं. कई साल तक कपूर फैमिली बड़ी ग्रैंड पार्टी आरके स्टूजियोज में होस्ट करते थे, जिसमें बॉलीवुड के नामी सेलेब्स शिरकत करते हुए नजर आते थे. हालांकि सुपरस्टार के पोते रणबीर कपूर को होली की ऑइकॉनिक पार्टीज डरा देती थीं. राज कपूर की 100वीं बर्थडे पार्टी से पहले रणबीर कपूर ने 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्ममेकर राहुल रवैल से बात करते हुए दादा की आरके स्टूडियोज की पार्टी का जिक्र किया. 

रणबीर कपूर ने कहा, मैं बहुत यंग था तो ये मेरे लिए बेहद डरावना माहौल था. सभी काले और दूसरे कलर्स में रंगे हुए थे. सबको ऐसे ट्रक में फेंका जा रहा है. मुझे लगता है कि आपकी यादें बेहतर होंगी... आप सही कह रहे थे, सब काले नीले पीले होते थे. यह एक दिन का उत्सव हुआ करता था."

बचपन में इन पार्टियों के प्रति कभी-कभार नापसंदगी के बावजूद, रणबीर ने स्वीकार किया कि कैसे ये समारोह एकता के दुर्लभ पल थे.  एनिमल एक्टर ने कहा, "मैंने सुना है कि सिर्फ एक्टर और एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का हर व्यक्ति इसमें शामिल था. कैमरा, प्रोडक्शन में काम करने वाले लोग भी, सभी लोग साथ मिलकर जश्न मनाते थे. धीरे-धीरे, ये पार्टियां बंद हो गईं क्योंकि वहां बहुत ज़्यादा भीड़ हो गई थी. यह असहनीय हो गया था क्योंकि कोई भी व्यक्ति अंदर चला आता था."

Advertisement

गौरतलब है कि राज कपूर की होली पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं, जिन्हें फैंस देखना पसंद करते हैं. हालांकि अब वैसी होली पार्टी देखने को नहीं मिलती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?