30 साल की हुई बीवी तो रणबीर कपूर ने जमकर लुटाया प्यार, विदेश में दी शानदार पार्टी- देखें PHOTOS

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए कुछ इस अंदाज में 30वें जन्मदिन की पार्टी दी कि उन्हें वह हमेशा याद रहे. अब इस बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रणबीर आलिया ने यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे
नई दिल्ली:

हाल ही में मम्मी बनी आलिया भट्ट 30 साल की हो गई हैं. शादी के बाद ये उनका पहला बर्थडे है, जिसे खास बनाने में उनके हस्बैंड रणबीर कपूर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. रणबीर कपूर ने कोई शानदार गिफ्ट तो दिया ही होगा. अपनी प्यारी सी वाइफ के लिए शानदार पार्टी भी ऑर्गेनाइज की. आलिया भट्ट के इस दिन को और खास बनाने के लिए कपल लंदन पहुंचा. जहां आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी साथ नजर आईं.

आलिया भट्ट ने खुद अपने बर्थडे की शानदार पार्टी की कुछ पिक्स शेयर की हैं. जिसमें वो तीस साल की खुशी में एक चॉकलेट केक काटती नजर आ रही हैं. जिसे तीन बिग साइज कैंडल से सजाया गया है. आलिया भट्ट के साथ उनके हस्बैंड रणबीर कपूर, मम्मी सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट के अलावा कुछ फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं. ये खास पार्टी लंदन के रेस्तरां में हुई. जहां आलिया भट्ट अपनी कुछ फेवरेट डिश का मजा लेती हुई दिखीं. कभी रणबीर कपूर की बाहों में तो कभी अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ उन्होंने ढेरों पिक्स भी क्लिक करवाईं.

वैसे तो आलिया भट्ट के बर्थडे पर मैसेज्स की  कमी नहीं है. लेकिन मम्मी सोनी राजदान ने  खास अंदाज में बेटी को विश किया है. सोनी राजदान ने अपनी और आलिया भट्ट की पिक एक साथ पोस्ट की है. जिसमें लिखा है तुममे और मुझमें कुछ खासियते हैं. जैसे बिंदी और बैंगन के लिए हमारा प्यार. उसके अलावा तुम काफी कुछ मेरी तरह ही बात करती हो और चलती हो. उसके बावजूद तुम यूनीक हो. इस खूबसूत मैसेज के साथ सोनी राजदान ने बेटी को ढेर सारी ब्लेसिंग्स भी दी हैं. बहन शाहीन राजदान ने भी मस्ती भरे अंदाज में पोस्ट कर आलिया भट्ट को बधाई दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UGC Act 2026: JNU छात्रों ने SC फैसले के खिलाफ उठाए ब्राह्मणवाद विरोधी नारे | Supreme Court
Topics mentioned in this article