रणबीर कपूर जब निकले बारात लेकर थम गई फैन्स की सांसें, आप भी जानें आखिर क्यों दोबारा दूल्हा बने एनिमल एक्टर

Ranbir Kapoor Baraat Video: दिल्ली में हुए एक फैशन शो में रणबीर कपूर एक बार फिर दूल्हेराजा लुक में नजर आए. वहीं उन्होंने पत्नी आलिया भट्ट और अपने वेडिंग डे के बारे में भी बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ranbir Kapoor Baraat Video: रणबीर कपूर रैंप पर बने दूल्हे राजा
नई दिल्ली:

Ranbir Kapoor Baraat Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इंटिमेट वेडिंग थी, जो कि उनके घर में हुई थी. इसके चलते फैंस को ना उनकी बारात से लेकर ब्राइडल एंट्री को काफी मिस किया. लेकिन हाल ही में एक फैशन शो में रणबीर कपूर का सपना पूरा कर दिया क्योंकि वह दूल्हे राजा के अवतार में एक फैशन शो  में नजर आए. इतना ही नहीं उनकी एंट्री बारात स्टाइल में हुई, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिल्ली में आयोजित तस्वा शो में फैशन डिजाइनर तरुण तहलानी बारात  के लिए रणबीर कपूर शोज टॉपर बने, जिसके चलते वह दूल्हे राजा के लुक में नजर आए.

भारतीय दूल्हे की तरह सामने आए वीडियो में रणबीर कपूर की कार और ढोल नगाड़ों के साथ एंट्री होती दिख रही है. वहीं जब वह स्टेज पर अन्य मॉडल्स के साथ जाते हैं तो डांस करते हुए दिखते हैं. वह स्माइल करते हुए भी नजर आते हैं. 

Advertisement

सिल्वर आइवरी शेरवानी के साथ मैचिंग पैंट्स में रणबीर कपूर काफी हैंडसम लग रहे हैं. इसी बीच मीडिया से बातचीत में रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया भट्ट का जिक्र करते हुए अपने वेडिंग डे के बारे में बात की. और कहा, मेरी वाइफ ने सब प्लान किया था. मुझे बस उन्हें फॉलो करना था. हमारी वेडिंग हमारे घर में ही हुई थी तो यह अतिव्यस्त नहीं थी. वह परफेक्ट मैरिज थी. 

Advertisement
Advertisement

वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उनके आलिया भट्ट को मेरी वाइफ कहने पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने वॉओ. कहा और उन्हें आइडियल हस्बैंड बताया है. जबकि रणबीर कपूर के लुक की उन्होंने खूब तारीफ की है. जबकि कई लोगों ने पूछा कि क्या वह दोबारा शादी कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India