स्कूल जाकर पढ़ाई करने की बजाय ये काम करते थे रणबीर कपूर, बोले- टीचर स्कर्ट पहनकर आती थी और मैं...देखें VIDEO 

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया है. इस वीडियो में वे अपनी टीचर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रणबीर कपूर का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. हर तरफ उनकी फिल्म का डंका है. शमशेरा फ्लॉप होने के बाद लोग इस फिल्म के फ्लॉप होने की भी उम्मीद लगा रहे थे. लेकिन फिल्म ने जिस तरह से धड़ाधड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है, उसे देख लोग हैरान रह गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया है. इस वीडियो में वे अपनी टीचर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिली है. 

इस वीडियो में रणबीर कपूर को आप स्टेज पर देख सकते हैं. शो का होस्ट रणबीर से कहता है, "सब्जेक्ट चाहे कितना भी टफ क्यों ना होता हो, जो आपको फेल होने के बावजूद थोड़ा सा प्यार देती है. वो आपकी फेवरेट टीचर बन जाती है. कोई ऐसी कोई टीचर थीं आपकी?". जिस पर रणबीर कपूर कहते हैं, "मेरी फेवरेट टीचर जब में सेकंड स्टैण्डर्ड में था ना, क्योंकि बुरा मत मानना यहां जो भी लोग हैं...सब जो टीचर्स हैं वो साड़ियां पहनकर आती थीं...प्रोफेसर्स टाई शर्ट, लेकिन मेरी जो इंग्लिश टीचर थी वो स्कर्ट पहनकर आती थीं. उनका नाम था मिसेज जॉन. मुझे याद है जब हम बैठते थे और वो टेबल के पीछे बैठती थीं...उन्होंने एक्चुअली मेरी मम्मी को स्कूल में बुलाया इस कारण कि मैं जाके ऐसे घुटनों में टेबल के नीचे बैठके उनके पांव देखता था. तबसे मुझे प्यार हो गया था मिसेज जॉन के साथ". 

Advertisement

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?