रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी का नया वीडियो किया शेयर, नहीं हटा पाएंगे फैंस नजरें

Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Wedding Video: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी का एक स्पेशल वीडियो शेयर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी का नया वीडियो किया शेयर, नहीं हटा पाएंगे फैंस नजरें
रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी का वेडिंग वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Wedding Video: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी की तस्वीरों के बाद अब वीडियो शेयर कर दिया है, जो उनकी गोवा में बिग फैट वेडिंग की झलक दिखा रहा है. क्लिप में शादी की मेहंदी, हल्दी , संगीत और फेरे देखने को मिला है. शुरुआत ब्राइडल एंट्री से होती है, जिसके बाद बाकी सभी रस्मों में कपल और फैमिली मस्ती करते हुए दिखते हैं. बैकग्राउंड में बिन तेरे सॉन्ग चल रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में कपल ने लिखा, यह तुम और मैं नहीं हम है. #bintere #abdonobhagna-ni." 

रकुल प्रीत और जैकी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर भूमि पेडनेकर की बहन समीझा ने लिखा, द बेस्ट. एक्टर साकिब सलीम ने लिखा, हार्ट इमोजी. स्मृति खन्ना ने OMG लिखा. इसके अलावा फैंस ने हार्ट इमोजी की कमेंट में बहार लगा दी है. इससे पहले शादी में हिस्सा बनने वाले एक मेहमान ने दुल्हन रकुल प्रीत सिंह की एंट्री का एक वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें वरमाला पहनाते हुए भी कपल को देखा जा सकता है. 

वेडिंग वीडियो से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने बुधवार को अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "अभी और हमेशा के लिए मेरा. 21-02-2024." इसके अलावा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने भी शादी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की थीं.

बता दें,  शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, रुमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप, बहनें भूमि और समीक्षा पेडनेकर और ईशा देओल शादी में शामिल हुए थे.  
 

Featured Video Of The Day
Muhammad Yunus के Bangladesh में क्या हो रहा? Freedom Fighter Abdul Hai Kanu को पहनाई जूतों की माला!