लाल सूट जब पहन WWE के रिंग में कूदीं राखी सावंत, पहलवान से पंगा लेना पड़ा महंगा, किया ऐसा हाल सीधे पहुंचीं अस्पताल- देखें VIDEO

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) WWE की रिंग में उतरीं और रेसलर ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि राखी सीधे हॉस्पिटल पहुंच गईं. ये पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल होने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब रिंग में रेसलर ने राखी सावंत की जमकर की थी जमकर पिटाई
नई दिल्ली:

ड्रामा क्वीन राखी सावंत चर्चा में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. राखी सावंत बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक अपने विवादों से छाई हुई हैं. यहां तक कि राखी सावंत ने रेसलिंग की दुनिया में भी हंगामा मचा दिया था. राखी सावंत का एक वीडियो उस वक्त तेजी से चर्चा में आया था, जिसमें वह बदहवास दिख रही थीं. यह वीडियो कुश्ती के रिंग से वायरल हुआ था. यहां राखी सावंत कुश्ती करते हुए घायल हो गई थीं. राखी सावंत ताव में आकर कुश्ती के रिंग में उतरीं थी और रेसलर ने 'ड्रामा क्वीन' की ऐसी धुनाई की थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. राखी सावंत का यह वीडियो समय-समय पर वायरल होता रहता है.

जब रेसलर ने की थी राखी सावंत की धुनाई

इस थ्रोबैक वीडियो में देखेंगे कि राखी सावंत को रेसलर और एक महिला पुलिस पकड़कर ले जाती दिख रही हैं. राखी सावंत बिल्कुल बेसुध दिख रही हैं और दर्द से कराह रही हैं. दरअसल, रिंग में उतरी राखी सावंत की रेसलर ने इतनी पिटाई की थी कि उनके होश तक उड़ गए थे. वीडियो में भी देख सकते हैं कि राखी सावंत रेसलर से मार खाने के बाद ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. इस वीडियो को खुद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो के कैप्शन में राखी सावंत ने लिखा था, 'वो एक रेबेल है और उसने इरादतन मुझे घायल किया है, उसने मेरी कमर तोड़ने के लिए तनुश्री दत्ता से पैसे लिए हैं, ताकि मैं कभी भी डांस ना कर पाऊं, मैं पूरी दुनिया से मेरे लिए खड़े होने का अनुरोध करती हूं'.
 

पाकिस्तान की बहू नहीं पाईं राखी सावंत

बीते कुछ समय पहले राखी सावंत पाकिस्तान पहुंची थीं. पाकिस्तान जाने के बाद राखी सावंत यहां कई नामी-गिरामी शख्सियतों से मिली थीं. वहीं राखी सावंत ने बताया था कि पाक एक्टर डोडी खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. डोडी खान जो कि एक्टर होने के साथ-साथ एक पुलिस ऑफिसर भी हैं. पाकिस्तान से आई राखी सावंत की शादी की खबर पूरे हिंदुस्तान में आग की तरह फैल गई थी. डोडी खान ने राखी सावंत के नाम एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह राखी सावंत से शादी नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें पाकिस्तान की बहू जरूर बना सकते हैं. दरअसल, डोडी खान ने राखी से वादा किया था कि वह किसी पाकिस्तानी से उनकी शादी करवाएंगे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | CJI BR Gavai पर 'जूता' चलाने वाले आरोपी Advocate पर क्या एक्शन हुआ? | Supreme Court