राजेश खन्ना की एक्ट्रेस, जिन्हें शादीशुदा से हुआ प्यार, कुंवारी रहने का किया फैसला, 85 वर्षीय बोलीं- शायद यह मेरे भाग्य...

बॉलीवुड के फलक पर ये सितारे खूब जगमगाए लेकिन जिंदगी में तन्हाई का अंधेरा भी खुद ही चुना. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने अपने दौर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajesh Khanna actress: राजेश खन्ना की वो एक्ट्रेस जिसे शादीशुदा सितारे से हुआ प्यार
नई दिल्ली:

गुजरे दौर के कुछ एक्टर एक्ट्रेस को देखें, खासतौर से उनकी प्रायवेट लाइफ को तो आपको कुछ ऐसे सितारे भी दिखेंगे जो जिंदगीभर शादी के बंधन में नहीं बंधे. बॉलीवुड के फलक पर ये सितारे खूब जगमगाए लेकिन जिंदगी में तन्हाई का अंधेरा भी खुद ही चुना. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने अपने दौर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया. करियर भी बेहद शानदार रहा. लेकिन शादी करने की जगह कुंवारे रहना ज्यादा पसंद किया.

कौन है ये एक्ट्रेस

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है आशा पारेख. जिन्हें भुला पाना आसान नहीं है. आशा पारेख का करियर बेहद हिट रहा है. उनका नाम बॉलीवुड के लेजेंड्री स्टार्स में हमेशा शामिल रहेगा. लेकिन करियर के मामले में वो शौहरत की जिन बुलंदियों पर पहुंची, पर्सनल लाइफ में उतने ही चैलेंज फेस करने पड़े. जिसके बाद उन्होंने ताउम्र कुंवारे रहने का फैसला किया. 85 साल की उम्र में भी वो अकेली हैं. कुछ ही समय पहले उन्होंने ये खुलासा किया था कि अपने उस फैसले पर उन्हें आज भी कोई अफसोस नहीं है.

क्यों लिया ये फैसला

आशा पारेश की एक फिल्म के दौरान फिल्म मेकर नासिर हुसैन से मुलाकात हुई. दोनों धीरे धीरे करीब आने लगें और मुलाकातें प्यार में बदल गईं. लेकिन आशा पारेख ये जानती थीं कि नासिर हुसैन पहले से शादीशुदा हैं. इसलिए उन्होंने ये तय किया कि वो अपने प्यार की खातिर किसी और का घर नहीं तोड़ सकती. ये फैसला करने के बाद आशा पारेख ने अपनी फीलिंग्स को अपने तक ही रखा और लाइफलॉन्ग कुंवारे रहने का फैसला कर लिया. नासिर हुसैन के अलावा आशा पारेख को यूएस के एक प्रोफेसर से भी प्यार हुआ था. लेकिन जब ये पता चला कि उसकी भी एक गर्लफ्रेंड है. तब आशा पारेख ने उससे भी दूरी बना ली.

आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में आशा पारेख ने सिंगल होने पर कहा था, "विवाह स्वर्ग में तय होते हैं. अगर यह होना है, तो यह होगा. लेकिन अगर यह नहीं होना है, तो यह नहीं होगा. शायद यह मेरे भाग्य में नहीं लिखा था और मुझे लगता है कि मैं बहुत खुश हूं कि यह नहीं हुआ. मुझे लगता है कि आप सभी इससे सहमत होंगे."

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vote Adhikar Yatra का पटना में आज समापन, हेमंत सोरेन, Tejashwi संग दिखे LOP | Bihar
Topics mentioned in this article