कौन है श्यामली डे, जिनके पति राज निदिमोरु की सामंथा रुथ प्रभु से डेटिंग की आ रही खबरें, क्रिप्टिक पोस्ट भी किया शेयर

सामंथा रुथ प्रभु के कथित बॉयफ्रेंड कहे जा रहे राज निदिमोरु ने 2015 में श्यामली डे से शादी की थी. कपल की एक बेटी भी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सामंथा रुथ प्रभु से डेटिंग की खबरों के बीच राज निदिमोरु की वाइफ का पोस्ट वायरल
नई दिल्ली:

Who Is Shhyamali De : सामंथा रुथ प्रभु की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में उनका नाम फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ जुड़ा है, जिन्होंने सिटाडेल में साथ काम किया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरों को हवा मिली. इसी बीच राज की पत्नी श्यामली डे ने एक क्रिप्टिक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट में लिखा गया, "मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं, जो मेरे बारे में सोचते हैं, मुझे देखते हैं, मुझे सुनते हैं, मेरे बारे में सुनते हैं, मुझसे बात करते हैं, मेरे बारे में पढ़ते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं और आज मुझसे मिलते हैं."

सामंथा ने शेयर किया था पोस्ट

हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन यह पोस्ट सामंथा के राज निदिमोरु के साथ तस्वीर शेयर करने के दिन पर आया है, जिसके चलते पोस्ट वायरल हो रहा है.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सामंथा ने हाल ही में शूट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें राज निदिमोरु और शुभम टीम के साथ एक ग्रुप फोटो और दूसरी तस्वीर शामिल है. एक में वह उड़ान के दौरान राज के कंधे पर अपना सिर टिकाए हुए दिखाई दे रही हैं. न तो सामंथा और न ही राज ने अफवाहों के बारे में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी की है.

Advertisement
Advertisement

कौन हैं राज निदिमोरु की वाइफ

राज निदिमोरु ने श्यामली डे से साल 2015 में कथित तौर पर शादी की है और उनकी एक बेटी भी है.  श्यामाली डे एक साइकोलॉजी ग्रैजुएट हैं और उन्हें फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने का अनुभव है. उन्होंने रंग दे बसंती, ओमकारा और एक नोदिर गोलपो जैसी फिल्मों के लिए पटकथा लेखक और रचनात्मक सलाहकार के रूप में भी काम किया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु और डीके के साथ काफी काम किया है. आखिरी बार वह सिटाडेल हनी बनी में नजर आई थीं. जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा और श्यामली डे अच्छी दोस्त हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan को गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने के आरोप में YouTuber Jyoti Rani Arrested | BREAKING NEWS