WATCH: पापा रणबीर कपूर का हाथ थामे पहली बार चलती हुई दिखीं राहा कपूर, मुस्कुराते हुए पहली बार दिए पोज तो फैंस बोले- छोटी आलिया...

Raha Kapoor Latest Video With Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का मुस्कुराते और चलते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राहा कपूर के साथ रणबीर कपूर हुए स्पॉट
नई दिल्ली:

Raha Kapoor Latest Video With Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. जहां हाल ही में उनकी निखिल कामथ के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की तो वहीं अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर को बेटी राहा कपूर के साथ देखा जा सकता है. लेकिन इस बार वीडियो में खास बात यह है कि राहा मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. इसे देखकर फैंस उन्हें छोटी आलिया भट्ट कहते दिख रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वाइट टीशर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स में राहा मुस्कुराते हुए कैमरामैन को देख रही हैं. वहीं चलते हुए भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैं उन्हें आलिया भट्ट की कॉपी कहते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब यह पूरी तरह आलिया भट्ट लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, ओएमजी वह चलना सीख गई. तीसरे यूजर ने लिखा, पहली बार खुश देखा. चौथे यूजर ने लिखा, सोच रही हूं वह मुस्कुरा रही हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में दिए इंटरव्यू में राहा के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, "आप जानते हैं, जब तक आलिया प्रेग्मेंट थीं, तब तक आप इसकी कल्पना कर रहे थे. आप यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि यह कैसा एहसास है. वह इसे महसूस कर सकती थीं क्योंकि बच्चा उनके अंदर था. लेकिन जब वह पैदा हुई और मुझे दिया गया... पहली बार जब डॉक्टर ने मुझे राहा को दिया, तो आप इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. अगर मुझे इसे बताना होता तो ऐसा लगता जैसे किसी ने आपका दिल निकाल कर आपके हाथों में रख दिया हो. यह तुरंत होता है. यह आपके जीवन का प्यार है. यह बहुत अच्छा है. मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया, अपने जीवन में किसी चीज़ या किसी के बारे में ऐसा कभी महसूस नहीं करूंगा."
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News
Topics mentioned in this article