नाम सुनते ही राहा कपूर का क्यूट रिएक्शन वायरल, पैपराजी पर की फ्लाइंग Kiss की बरसात तो फैंस ने भी रणबीर-आलिया की बेटी पर लुटाया प्यार

हाल ही में जब कुछ कैमरा पर्सन राहा के आसपास पहुंचे. तो, जिस अंदाज में राहा ने उन्हें रिस्पॉन्स दिया उसे देखकर न सिर्फ कैमरा पर्सन का बल्कि आम लोगों का दिल भी खुश हो जाएगा. राहा के रिएक्शन पर आलिया भट्ट भी हंसती हुई नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राहा कपूर का क्यूट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

तैमूर और जेह के बाद कपूर्स का एक और नेक्स्ट जनरेशन किड सुर्खियां बटोर रहा है. ये किड हैं नन्हीं सी राहा कपूर. जो इन दिनों सोशल मीडिया सहित पैपराजी की फेवरेट बनी हुई हैं. कैमरे की लैंस को क्यूट राहा से जितना प्यार है. राहा का रिएक्शन भी उतना ही वॉर्म और क्यूट रहा है. हाल ही में जब कुछ कैमरा पर्सन राहा के आसपास पहुंचे. तो, जिस अंदाज में राहा ने उन्हें रिस्पॉन्स दिया उसे देखकर न सिर्फ कैमरा पर्सन का बल्कि आम लोगों का दिल भी खुश हो जाएगा. राहा के रिएक्शन पर आलिया भट्ट भी हंसती हुई नजर आईं.

राहा का क्यूट रिएक्शन

इतनी कम उम्र में भी राहा भीड़ में घिरने पर या आसपास कैमरों की भीड़ होने के बाद भी कंफर्टेबल ही रहती हैं. हाल ही में उनका ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में राहा आलिया भट्ट की गोदी में दिख रही हैं. पास ही रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. अचानक आसपास से राहा राहा नाम की आवाजें सुनाई देती हैं. आवाज देने वाले राहा से बाय कहते हैं. जवाब में राहा भी बहुत क्यूट अंदाज में पलट कर कहती हैं बाय और हाथ से वेव भी करती हैं. राहा के इस अंदाज पर आलिया भट्ट की भी हंसी छूट जाती है.

राहा ने दी फ्लाइंग किस

राहा के इस क्यूट रिएक्शन को देखने के बाद लोग ये भी कहते हैं राहा लव यू, लव यू. ये सुनकर राहा और क्यूटली रिस्पॉन्स देती हैं. वो पैपराजी की तरफ मुंह करके फ्लाइंग किस भी करती हैं. उनकी इस हरकत पर एक बार फिर उनकी मम्मी आलिया हंस पड़ती हैं. उसके बाद आलिया भट्ट कपूर भी कैमरा पर्सन की तरफ देख कर वेव करती हैं. इस से पहले भी राहा के ऐसे वीडियो वायरल होते रहे हैं. जिसमें वो बहुत प्यार से पैपराजी को रिस्पॉन्स देती हैं. उन का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैन्स को बहुत पसंद आता है.

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder: Anant Singh की गिरफ्तारी से मोकामा का समीकरण बदला? | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article