राहा कपूर के बर्थडे पार्टी की देखें इनसाइड तस्वीरें और वीडियो, बर्थडे केक से लेकर पार्टी की थीम थी कुछ ऐसी

Raha Kapoor birthday party inside pics: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर के 2nd बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर की बेटी राहा के दूसरे बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर दो साल की हो गई हैं, जिसके चलते बीते दिन एक बर्थडे पार्टी कपल ने बेटी के लिए रखी. इसमें सोनी राजदान से लेकर राहा की बुआ करीना कपूर अपने बच्चे तैमूर और जेह के साथ शामिल हुईं. जबकि करण जौहर अपने बच्चों रूही और यश जौहर के साथ शामिल होते हुए नजर आए. इसी बीच इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी की तस्वीरें आलिया भट्ट की सौतेली बहन यानी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की है, जिसमें बर्थडे पार्टी की थीम से लेकर केक की झलक देखने को मिल रही है.

पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पहली फोटो में एक बंदर और पांडा का कटआउट था, जिस पर राहा लिखा गया था.

Raha kapoor
Photo Credit: Raha kapoor

दूसरी फोटो में एनिमल के फिगर और पत्तों से सजाया गया एक ग्रीन जंगल थीम केक था, जिस पर हैप्पी बर्थडे राहा 2 लिखा गया है.

Advertisement

तीसरी फोटो में राहा के नानाजी यानी फिल्ममेकर महेश भट्ट को मिक्की माउस के साथ पोज देते हुए देखा जाता है. इसके अलावा लैविश बर्थडे पार्टी में एक टैटू बूथ भी मेहमानों के लिए रखा गया था.

Advertisement

पूजा भट्ट के अलावा आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने नीना गुप्ता, नीतू कपूर, शालिनी प्रधान और अनु रंजन के साथ एक फोटो शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, जब आपकी गैंग बर्थडे सेलिब्रेशन में मिलती हैं.

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा अन्य मेहमानों में फिल्ममेकर करण जौहर, जो अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ पहुंचे थे. उन्होंने एक वीडियो बर्थडे पार्टी से शेयर की, जिसमें करीना कपूर और रानी मुखर्जी एक दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब पू मेट टीना. बस...

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?