राहा कपूर की लेटेस्ट फोटो ने जीता फैंस का दिल, बुआ रिद्धिमा कपूर के साथ खेलतीं आईं नजर

Raha Kapoor Riddhima kapoor Cute Photo: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का उनकी बुआ रिद्धिमा कपूर के साथ फोटो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिद्धिमा कपूर साहनी की भतीजी राहा कपूर के साथ फोटो वायरल
नई दिल्ली:

Raha Kapoor playdate with Bua Riddhima kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर सोशल मीडिया की सबसे फेवरेट स्टारकिड नजर आ रही हैं. उनकी फोटो का फैंस का इंतजार रहता है. इसी बीच उनका लेटेस्ट फोटो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और उसे फैंस का प्यार मिल रहा है. फोटो में वह अपने मम्मी पापा या अकेले नहीं बल्कि बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस भी दिल दे बैठे हैं. यह तस्वीर खुद रिद्धिमा ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो में राहा ब्लू टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. वहीं तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि वह अपनी बुआ रिद्धिमा के साथ डॉक्टर डॉक्टर खेल रही हैं. फोटो में रिद्धिमा वाइट टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरी आइसक्रीम, बुआ भतीजी टाइम. 

इस खूबसूरत फोटो को राहा की दादी नीतू कपूर ने भी रिशेयर किया और लिखा, Awww. इसके साथ पिंक हार्ट इमोजी भी उन्होंने शेयर किया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रिद्धिमा ने हाल ही में बताया था कि राहा उन्हें क्या पुकारती हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में रहती हैं. इसलिए वह अपनी भतीजी से अक्सर मिल नहीं पाती. लेकिन वीडियो कॉल के जरिए वह उनसे बात करती हैं और उन्हें बू पुकारती हैं. 

इससे पहले आलिया भट्ट ने बताया था कि रिद्धिमा बहुत प्यारी बुआ हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रिद्धिमा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स शो फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग के बीच Jitan Ram Manjhi का बड़ा बयान