क्या इस डायरेक्टर को डेट कर रही हैं सामंथा रुथ प्रभु? सोशल मीडिया पर नाराज हुए फैन्स 

हाल ही में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की है. दोनों की ये सगाई काफी चर्चा में रही. नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई पर जहां कुछ फैन्स ने नाराजगी जाहिर की, तो वहीं कुछ फैन्स सामंथा के प्रति सहानुभूति जताते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या इस डायरेक्टर को डेट कर रही हैं सामंथा रुथ प्रभु?
नई दिल्ली:

हाल ही में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की है. दोनों की ये सगाई काफी चर्चा में रही. नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई पर जहां कुछ फैन्स ने नाराजगी जाहिर की, तो वहीं कुछ फैन्स सामंथा के प्रति सहानुभूति जताते नजर आए. इस बीच अब ऐसी अफवाह उड़ने लगी हैं कि सामंथा 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज को डेट कर रही हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन हर कोई अब इस बारे में जानने को बेताब है कि आखिर सामंथा और राज के बीच चल क्या रहा है. 

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सगाई की है. सगाई के बाद तस्वीरों को शेयर करते हुए शोभिता ने लिखा था, "तुम्हारे लिए? मेरे पिता तुम्हारे लिए किस तरह के रिश्तेदार हैं? और तुम और मैं कैसे मिले? लेकिन प्यार में हमारे दिल लाल मिट्टी और बरसती बारिश की तरह हैं: बिछड़ने से परे एक-दूसरे में घुलमिल गए हैं". आपको बता दें कि नागा चैतन्य दूसरी बार विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले उनकी शादी समांथा रुथ प्रभु से हुई थी, लेकिन 2 अक्तूबर, 2021 को दोनों का तलाक हो गया था.

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा कुछ ऐसा, चुटकी में वायरल हो गया पोस्ट

Advertisement

बात करें सामंथा के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही आगामी ओटीटी सीरीज 'सिटाडेल: हनी बन्नी' में वरुण धवन के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. गौरतलब है कि सामंथा साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पुष्पा के गाने ऊ अंटावा से सामंथा को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं, हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के लिए सामंथा का पोस्ट भी जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने टीवी एक्ट्रेस को फाइटर बताया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Population | World Population Day: भारत अब एक 'हाउसफुल' देश बन चुका? | Shubhankar Mishra