Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 लाने जा रही है बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सूनामी, एडवांस बुकिंग हो रही तूफानी

Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ऐसी फिल्म मानी जा रही जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सूनामी ला सकती है. फिल्म में कितना दम है, ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा, लेकिन पुष्पा ब्रांड की दीवानगी खूब है, जानें पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग शुरू
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. पुष्पा के बाद अब पुष्पा 2 रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म को लेकर बहुत ही तगड़ा बज है. पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ा बिजनेस कर लिया है. ऐसा लग रहा है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सूनामी ला सकती है. पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग से तगड़ा बिजनेस कर लिया है. पुष्पा 2 को रिलीज होने में अभी 4 दिन बचे हैं, लेकिन ये अभी से करोड़ों में खेलने लगी है.

पुष्पा 2: कितनी हुई एडवांस बुकिंग?

सोमवार यानी 2 दिसंबर सुबह 10 बजे तक के आंक़ड़ों के मुताबिक, पुष्पा 2: द रूल ने तेलुगु 2-डी स्क्रीनिंग के लिए सबसे अधिक टिकट बेचे हैं, जिसने 10 करोड़ रुपये (10,65,25,250 रुपये) से अधिक की कमाई की है. 2,774 शो के साथ, इसने अब तक 2,77,542 टिकट बेचे हैं. आगे बढ़ते हुए, पुष्पा 2 का हिंदी कलेक्शन, 2डी और 3डी स्क्रीनिंग सहित 7 करोड़ रुपये (7,61,23,954) और 2.5 करोड़ रुपये (2,54,31,819) से ज्यादा है. इसके अतिरिक्त, देश भर से तमिल, कन्नड़ और मलयालम स्क्रीनिंग के कलेक्शन के साथ, फिल्म की वर्तमान एडवांस बुकिंग 22.22 करोड़ रुपये (ब्लॉक टिकट के बिना) और 31.57 करोड़ रुपये (ब्लॉक टिकट के साथ) तक पहुंच गई है.

पुष्पा 2 ट्रेलर

Advertisement

पुष्पा 2: क्या बाहुबली को देगी टक्कर?

पुष्पा 2 को लेकर देखने को मिल रहे जोरदार उत्साह की वजह से फिल्म की तुलना बाहुबली 2 की सफलता से होनी शुरू हो चुकी है. बाहुबली 2 ने जिसने 2017 में 6.5 लाख टिकट बेचकर एक रिकॉर्ड बनाया था. इस बीच, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित दक्षिणी राज्यों में सिंगल स्क्रीन पर भारी भीड़ देखी जा रही है. तेलुगू वर्जन को लेकर डिमांड सातवें आसमान की ओर कदमताल कर रही है.

Advertisement

पुष्पा 2: कितना है बजट?

रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की सीक्वल साल 2021 में आया था और ये सिर्फ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

पुष्पा 2: ओटीटी रिलीज?

पुष्पा 2 सिनेमाघरों में अपना सफर खत्म कर लेने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 को लगभग 275 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

पुष्पा 2: स्टार कास्ट?

सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. जहां अल्लू अर्जुन पुष्पराज के रूप में लौट रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी श्रीवल्ली और शेखावत के रूप में फिल्म में अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं. पिछले हफ्ते फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिला. फिल्म के ट्रेलर को पटना के गांधी मैदान में भारी भीड़ के बीच रिलीज किया गया था.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor की बढ़ती मुश्किलें, Patna Civil Court में हंगामे के आरोप में FIR दर्ज