पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की PHOTOS वायरल, फैंस बोले- इस बार दूल्हा रॉक्ड

बॉलीवुड के क्यूट कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट आखिरकार शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा की शादी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के क्यूट कपल कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) आखिरकार शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. कृति और पुलकित ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के होने की कसम खाई और इस दौरान परिवार और करीबी लोग शामिल हुए. कई सालों की डेटिंग के बाद इस कपल ने धूमधाम से हरियाणा के मानेसर के होटल आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में शनिवार को शादी की.

शादी की तस्वीरों को कीर्ति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. तस्वीरों में पुलिक ग्रीन कलर के शेरवानी में रॉयल अंदाज में सजे दिखे तो वहीं उनकी दुल्हन कीर्ति पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में बेहद प्यारी दिख रही हैं. दोनों के चेहरे पर एक दूजे के होने की खुशी साफ नजर आई.

Advertisement

तस्वीरों पर कैप्शन देते हुए कीर्ति खरबंदा ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, "गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को. निम्न और उच्च के माध्यम से, यह केवल आप पर है. आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है..निरंतर, लगातार, लगातार, आप".

Advertisement

शादी के पहले दोनों की प्री वेडिंग प्रोग्राम्स भी काफी धमाकेदार रहे. 14 मार्च को मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम था. पुलकित और कीर्ति दोनों ही इस दौरान बेहद प्यारे लग रहे थे और फैंस उसके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'भारत को आंख दिखाने का एक ही अंजाम होगा तबाही'- PM Modi