प्रियंका ने ली भाभी की बलाइयां, तो थाल उठाए दिखे निक, सिद्धार्थ-नीलम की शादी का इनसाइड वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी नीलम से हो गई है और शादी के कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने उतारी होने वाली भाभी की नजर
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी इस समय लाइमलाइट में है. सिद्धार्थ चोपड़ा नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं. भाई की शादी अटेंड करने प्रियंका अमेरिका से भारत आईं और शादी के सभी फंक्शन का हिस्सा बनीं. प्रियंका के साथ निक जोनस भी शादी में शामिल हुए. ऐसे में अब आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी नीलम से हो गई है और शादी के कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ बस प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है. वहीं उनकीं ननद यानी प्रियंका चोपड़ा भी अपनी भाभी की मदद करती नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रियंका नीलम की बलाइयां लेती हुई भी देखी जा सकती हैं. प्रियंका के इस जेस्चर पर फैन्स भी भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने शादी के हर फंक्शन को जमकर एन्जॉय किया. हल्दी से लेकर संगीत तक, देसी गर्ल के कई वीडियोज सामने आए. बात करें भाई की शादी में प्रियंका के लुक की तो उन्होंने सी ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने गले में नौलक्खा हार से कंप्लीट किया था. अपने पूरे लुक में प्रियंका बहुत प्यारी लग रही थीं. 

वहीं निक जोनस भी वीडियो में नजर आए. उनकी एक झलक देखने को मिल रही है, जिसमें वे थाल उठाए दिख रहे हैं. बात करें दूल्हा दुल्हन के लुक की तो सिद्धार्थ ने ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी थी तो वहीं नीलम गोल्डन यर्क के साथ लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे शादी से पहले अपने भाई के साथ जमकर डांस कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: Gen-Z बोली– हमें Oli नहीं, Modi जैसा PM चाहिए! | Top News