प्रियंका चोपड़ा ने MAMI ओपनिंग सेरेमनी लुक की शेयर की 5 तस्वीरें, देसी गर्ल को देख पति निक जोनस ने दिया ये रिएक्शन

Priyanka Chopra MAMI Opening Ceremony Look: प्रियंका चोपड़ा ने जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल लुक की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका चोपड़ा ने मामी ओपनिंग सेरेमनी के लुक की शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Priyanka Chopra MAMI Opening Ceremony Look: प्रियंका चोपड़ा भले ही परिणीति चोपड़ा की शादी का हिस्सा ना बनी हों. लेकिन हाल ही में वह मुंबई पहुंची, जिसका कारण MAMI ओपनिंग सेरेमनी थी. एयरपोर्ट लुक जितना देसी गर्ल का शानदार देखने को मिला उतना ही उनका MAMI ओपनिंग सेरेमनी लुक भी रॉयल था. इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 5 तस्वीरों को शेयर करके दिखा दिया है, जिसकी फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया लुक | Priyanka Chopra MAMI Look

इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पियानो के पास खड़े होकर एक के बाद एक पोज हर तस्वीर में देती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा, ओपनिंग नाइंट. जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल. लुक की बात करें तो वाइट कलर के आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रही हैं.  

इस पोस्ट को शेयर करते हुए फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी की बहार कमेंट में कर दी है. जबकि एक यूजर ने तो लिखा, आप अभी भी दिल धड़काना नहीं भूलीं हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, उन्हें गेम पता है. हाथ जोड़ते हैं. वहीं एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक की फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में भले ही भारत प्रियंका चोपड़ा ना आई हों. लेकिन उन्हें बहन को सोशल मीडिया के जरिए सपोर्ट जरुर किया था. इतना ही नहीं बिग बॉस 17 में उनकी कजिन मन्नारा चोपड़ा के लिए भी उन्होंने सपोर्ट करते हुए एक मैसेज ड्रॉप किया है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra में जब पहले दिन से Fadnavis का नाम BJP ने तय कर रखा था तो क्यों 12वें दिन जाकर हुआ ऐलान