प्रियंका चोपड़ा की मां ने खोला देसी गर्ल का सीक्रेट, इतने दिन से छिपी बात अब आ गई बाहर

प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी इस अपडेट को लेकर फैन्स को काफी समय से इंतजार था लेकिन पीसी ने इस बारे में फैन्स को कोई खास हिंट नहीं दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मधु चोपड़ा ने खोला बेटी का सीक्रेट
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वह एसएस राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 का हिस्सा हैं. हालांकि उन्होंने कभी इस खबर पर मुहर नहीं की लेकिन उन्होंने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के बारे में इशारा दिया. हाल ही में लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने अटकलों को पर बात की और सफाई दी. SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा के किरदार के बारे में पूछे जाने पर, मधु चोपड़ा ने कहा, "वहीं शूटिंग पर हैं वो." इंटरव्यूअर ने शूटिंग के लिए हैदराबाद में प्रियंका की मौजूदगी के बारे में भी बताया, जिस पर मधु ने सहमति में सिर हिलाया.

एसएस राजामौली के डायरेक्शन में महेश बाबू की SSMB29 सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास लीड रोल में हैं और फिलहाल हैदराबाद में एल्युमिनियम फैक्ट्री में इसका दूसरा शेड्यूल फिल्माया जा रहा है. 123Telugu के मुताबिक महेश बाबू और राजामौली जल्द ही हैदराबाद में मीडिया से बात करेंगे. उनसे फिल्म के बारे में जरूरी अपडेट शेयर करने की उम्मीद है. मौजूदा शेड्यूल को पूरा करने के बाद टीम मार्च में अगली शूटिंग के लिए बाहर जाएंगी.

SSMB29 को जंगल एडवेंचर कहा जा रहा है. ज्यादातर डिटेल्स अभी तक पब्लिक नहीं की गई हैं. फैन्स इस मचअवेटेड प्रोजेक्ट के बारे में ऑफीशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच यह प्रोजेक्ट कई सालों के बाद प्रियंका चोपड़ा की भारतीय सिनेमा में वापसी भी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अपना किरदार कन्फर्म करने से पहले वह और डायरेक्टर छह महीने तक डिस्कशन्स कर रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: SIR Draft List में Tejashwi के नाम पर "शंका" | Khabron Ki Khabar | Rahul Gandhi