शाहरुख खान नहीं रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, फिल्म में मचाएंगी कोहराम, फैंस बोले- SRK होते तो...

Priyanka Chopra in Don 3: डॉन 3 की फ्रेंचाइजी से शाहरुख खान के बाहर होते ही प्रियंका चोपड़ा की फिल्म में वापसी हो गई है. वो इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट दिखेंगी. जानिए इस खबर पर लोगों का रिएक्शन क्या रहा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Priyanka Chopra in Don 3: रणवीर सिंह की डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री
नई दिल्ली:

अगर आप बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर ये  खबरें तेजी से चल रही हैं कि वो डॉन 3 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अपोजिट नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि हाल ही में शाहरुख खान डॉन 3 की फ्रेंचाइजी छोड़ चुके हैं और इसके बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra in Don 3) ने ना केवल फिल्म में लीड रोल की हामी भरी है बल्कि वो इस फिल्म की फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा होंगी. आपको बता दें कि डॉन 3 को फरहान अख्तर बना रहे हैं. कहा जाता है कि डॉन 2 की शूटिंग के वक्त इन दोनों के रिश्ते में आई कड़वाहट की वजह से दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया था और इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया था.

'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा

डॉन की रीमेक में शाहरुख खान के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा थीं और फैंस ने उनके किरदार को बेहद पसंद किया था. अब एक बार फिर जब प्रियंका चोपड़ा की फिल्म डॉन 3 में एंट्री की खबरें तेज हो रही हैं तो फैंस का एक्साइटमेंट भी बढ़ गया है. प्रियंका से पहले कियारा आडवाणी और कृति सेनन को इस लीड रोल में लिए जाने की बातें हो रही थी लेकिन शाहरुख खान के डॉन 3 से निकलते ही प्रियंका चोपड़ा की वापसी हो गई है.  प्रियंका की वापसी पर जहां उनके फैंस खुश हैं वहीं शाहरुख खान के फैंस काफी दुखी है कि उनका डॉन फिल्म से अलग हो चुका है. वर्क फ्रंट की बात करें तो हॉलीवुड में प्रियंका के पास फ़िलहाल कई प्रोजेक्ट हैं और बॉलीवुड की बात करें तो वो फरहान अख्तर के साथ जी ले जरा में नज़र आने वाली हैं.

प्रियंका के 'डॉन 3' में आने पर नेटिजंस का आया ऐसा रिएक्शन 

प्रियंका की वापसी पर उनके फैंस काफी खुश हैं. एक यूजर ने लिखा है - लगता है अब प्रियंका फिर से हिंदी फिल्मों में दिखेंगी. एक यूजर ने लिखा है - प्रियंका मैं आपको बहुत मिस करता हूं. एक यूजर ने लिखा है - रणवीर सिंह के साथ प्रियंका की केमिस्ट्री काफी जमेगी. एक यूजर ने लिखा है - अगर ये खबर सच है तो मैं प्रियंका की वापसी के इंतजार में हूं. वहीं एक यूजर ने लिखा है - फीमेल लीड चेंज नहीं हुई तो मेन लीड क्यों चेंज कर रहे हो. एक और यूजर ने लिखा है - शाहरुख वाकई डॉन के रूप में जंचते हैं.

Featured Video Of The Day
Katihar: फसलों की बीमारी से ग्रस्त केला किसान, सरकार के सामने रखी ये मांग | Bihar Elections
Topics mentioned in this article