देसी गर्ल की टी-शर्ट पहने नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स बोले- अरे कितनी क्यूट है...

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर आए दिनों छाई रहती हैं वहीं जब से उनकी बेटी आई है. फैन्स उनकी एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देसी गर्ल की टी-शर्ट पहने नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर आए दिनों छाई रहती हैं वहीं जब से उनकी बेटी आई है. फैन्स उनकी एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी (Malti Marie Chopra Jonas) की एक बेहद ही क्यूट तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में मालती का फेस तो साफ नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उनकी टी-शर्ट साफ दिख रही है. इस टी-शर्ट  में देसी गर्ल लिखा है. बता दें कि प्रियंका के फैन्स को ये देसी अंदाज काफी पसंद आया है. 

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती की एक तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर में मालती व्हाइट टी शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं. खास बात यह है कि इस टी-शर्ट में काले प्रिंट से देसी गर्ल लिखा है. इस तस्वीर में मालती का आधा चेहरा दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ ही प्रियंका हैशटैग देती हैं 'देसी गर्ल'.

प्रियंका द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर फैन्स को बेहद पसंद आ रही है. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा मैम एक बार बेबी के साथ आप फोटे शेयर करें. तो वहीं दूसरे ने कहा ये काफी अनोखा स्टाइल था वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा अरे कितनी क्यूट बेबी है. बता दें कि मालती की एक झलक ही फैन्स का दिल जीत लेती है. 

Advertisement


Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: ट्रंप मान नहीं रहे हैं और चीन झुकने के लिए तैयार नहीं। कहां तक जाएगी ये जंग?