प्रियंका चोपड़ा ने बदल लिया हेयर स्टाइल, फैन्स बोले - अब विदेशी गर्ल बन गई देसी गर्ल

प्रियंका चोपड़ा हाल में एक इवेंट में शामिल हुईं यहां उनका एक अलग लुक देखने को मिला. फैन्स इससे काफी इंप्रेस नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने बदल दिया लुक
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा रोम, इटली में Bvlgari Aeterna इवेंट में शामिल हुईं. इवेंट में एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए. अपने शानदार आउटफिट के अलावा प्रियंका अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहीं. देसी गर्ल ने अपना लुक बदलने के लिए हेयर स्टाइल में चेंज लाने का काम किया. इवेंट के लिए प्रियंका ने ऑफ-शोल्डर क्रीम और ब्लैक ड्रेस पहनी थी. आउटफिट के साथ उन्होंने शॉर्ट हेयरस्टाइल चुना. प्रियंका ने स्पेसल नेकलेस भी पहना था. इस इवेंट में चलते समय उन्हें फूलों का गुलदस्ता लिए और मुस्कुराते हुए भी देखा गया.

प्रियंका ने ऐनी हैथवे, लियू यीफेई, शू क्यूई के साथ पोज किया

कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने ऐनी हैथवे, लियू यीफेई और शू क्यूई के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. थाई-हाई स्लिट सफेद ड्रेस में ऐनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शू क्यूई ने नीले और लाल रंग की पोशाक पहनी थी जबकि लियू यिफेई हरे और गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आईं. तस्वीरें क्लिक करवाने के बाद प्रियंका को ऐनी, लियू यिफेई और शू क्यूई के साथ हंसते और बातचीत करते देखा गया. ये सभी Bvlgari के ग्लोबल एंबेसडर हैं.

प्रियंका ने इससे पहले इवेंट के लिए अपना लुक शेयर किया

इससे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका ने इवेंट से पहले अपने आउटफिट, हेयरस्टाइल और नेकलेस की एक झलक दी थी. एक क्लिप में वह कैमरे को देखकर अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. उसने क्लिप को कैप्शन नहीं दिया लेकिन Bvlgari को टैग किया. वर्कफ्रंट पर बात करें तो फैन्स अब प्रियंका को हेड्स ऑफ स्टेट्स में देखेंगे. उन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है. हेड्स ऑफ स्टेट इल्या नैशुलर डायरेक्ट करेंगे. एक एक्शन कॉमेडी है. इसमें इदरीस एल्बा, जॉन सीना और जैक क्वैड भी लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter