प्रिया प्रकाश वारियर को 10 दिन से बॉयफ्रेंड ने नहीं किया कॉल, नहीं मानी दोस्त की एडवाइज और बॉयफ्रेंड के पीछे-पीछे चली गईं विंक गर्ल

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक गाने से फेमस हो गई थीं. एक गाने में उनका ऐसा अंदाज फैंस को दिखा कि हर कोई उनका दीवाना हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल हो रहा है प्रिया प्रकाश वारियर का ये वीडियो
नई दिल्ली:

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक गाने से फेमस हो गई थीं. एक गाने में उनका ऐसा अंदाज फैंस को दिखा कि हर कोई उनका दीवाना हो गया था. प्रिया की तारीफ करते हुए लोग थक नहीं रहे थे. इतना ही नहीं रातोंरात प्रिया नेशनल क्रश बन गई थीं. उनका विंक वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था और उसके बाद उनके पास काम की लाइन लग गई थी. प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ रील बनाई है. जिसमें बेस्ट फ्रेंड उन्हें बॉयफ्रेंड को लेकर ज्ञान देती नजर आ रही हैं, लेकिन वो आखिरी में उनकी सुनती नहीं हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर ने दोस्त की बात को किया अनसुना 

वीडियो में प्रिया अपनी दोस्त के साथ बैठी हैं. उनकी दोस्त पूछती हैं, 'पिछले 10 दिनों से तुम्हारे बॉयफ्रेंड ने तुम्हे कोई मैसेज नहीं किया है, उसे तुम्हारी याद नहीं आती है'. उसके बाद उसकी इंस्टाग्राम स्टोरी प्रिया अपनी दोस्त को दिखाती हैं. उनकी दोस्त कहती है आज गर्ल्स नाइट है. मैं अपने सारे प्लान कैंसिल करके आई हूं. अगर वो तुम्हे कॉल करता है तो उसके पीछे मत चली जाना. समझ में आया. उसके बाद प्रिया का बॉयफ्रेंड आता है और वो चली जाती है. बेस्ट फ्रेंड उसे ब्लॉक करने के लिए कहती है, लेकिन प्रिया नहीं करती हैं. उसके बाद उसका कॉल आता है तो वो बात करने चली जाती हैं.
 

Advertisement


लोगों ने किए मजेदार कमेंट

प्रिया के इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- प्लीज अपनी बेस्ट फ्रेंड की सुनो. वहीं दूसरे ने लिखा-हमे भी ऐसी बेस्ट फ्रेंड चाहिए, लेकिन क्या हम ऐसी फ्रेंड डिसर्व करते हैं? वहीं एक ने लिखा- प्लीज उसकी सुनो वो सही है. कुछ लोग प्रिया के वीडियो पर हंसने वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रिया इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर