प्रिया प्रकाश वारियर ने कुछ इस अंदाज में शेयर किया फोटोशूट, फैन्स बोले- यार ये कितनी...

Priya Prakash Varrier: प्रिया प्रकाश वारियर की लेटेस्ट फोटो चर्चा का विषय बनी हुई हैं. देखें विंक गर्ल की ताजा 20 तस्वीरें जो जीत लेंगी आपका दिल.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रिया प्रकाश वारियर की 20 लेटेस्ट ग्लैमरस फोटो
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अकसर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. बेशक वह फिल्मों में नजर आएं या ना आएं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से मुखातिब होती रहती है. फिर प्रिया प्रकाश वारियर का अंदाज भी समय के साथ ग्लैमस होता जा रहा है. तभी तो वह लगातार अपने फोटोशूट फैन्स के साथ शेयर करने में जरा सी भी देरी नहीं करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटो हैं, लेकिन उनकी लेटेस्ट 20 फोटो तो बहुत ही शानदार हैं, जिनमें उनका कमाल का मॉडर्न अंदाज नजर आ रहा है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने पिछले कुछ दिनों में कई फोटोशूट शेयर किए हैं. इस पर फैन्स के खूब कमेंट्स भी आए हैं. एक फोटोशूट पर फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'यार ये कितनी ऑसम है.' उनकी इन फोटो पर लाखों लाइक्स आए हैं.

Advertisement
Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर ने साल 2021 में फिल्म 'चेक' से तेलुगू सिनेमा की दुनिया में डेब्यू किया था.

Advertisement

उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो, उन्हें विष्णुप्रिया, श्रीदेवी बंगलो और यारियां 2 में देखा जाएगा.

Advertisement

23 साल की प्रिया प्रकाश वारियर का जन्म 28 अक्तूबर, 1999 को केरल के त्रिशूर में हुआ था. ओरू अडार लव उनकी पहली फिल्म थी.

यारियां 2 फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू डायरेक्ट कर रहे हैं.

यारियां 2 में प्रिया प्रकाश वारियर के अलावा यश गुप्ता, पर्ल वी पुरी और दिव्या खोसला कुमार भी नजर आएंगी, जिसका क्रेज फैंस के बीच छाया हुआ है.

प्रिंटेड स्लिट ड्रेस में दिखा सुहाना खान का 'किलर' लुक

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?