प्राजक्ता कोली ने शादी पर तोड़े पुराने रिवाज, किया संगीत सेरेमनी पर ऐसे गाने पर डांस, जिसके बारे में सोच भी नहीं सकते आप 

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली की संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजेदार और फनी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Prajakta Koli dance: प्राजक्ता कोली ने शादी की रस्मों में किया डांस
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने नेपाल में 25 फरवरी को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. मिसमैच्ड एक्ट्रेस की ये शादी बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने जहां अपने पति की परंपराओं को बखूबी निभाया तो वहीं शादी में पुराने रिवाजों को तोड़ दिया. दरअसल, एक्ट्रेस ने शादी में पुराने रिवाजों को बदलते हुए महिला पंडित की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई. इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐसे गाने पर डांस किया, जिस पर किसी को उम्मीद नहीं थी. 

सामने आए वीडियो में प्राजक्ता कोहली बालों में गजरा लगाए पिंक कलर की साड़ी में अपनी सहेलियों की डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में द कपिल शर्मा शो की गुत्थी का मजेदार गाना जिंदगी बर्बाद हो गया. इस वीडियो को देख लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, प्राजक्ता जिंदगी बर्बाद हो गया डांस मेरी लिस्ट में नहीं था. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई यह बेस्ट वेडिंग लग रही है. वहीं लोगों ने खूब फनी इमोजी शेयर किया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्राजक्ता कोली ने जुगजुग जियो से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जबकि मिसमैच्ड से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल की थी. जबकि इस सीरीज का दूसरा सीजन भी काफी चर्चा में रहा था. 
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: पहले Kedarnath, अब Dharali! पहाड़ में फिर महाप्रलय | Uttarkashi | Monsoon