पूनम ढिल्लों का बेटा है बहुत हैंडसम, लुक्स में रणबीर कपूर को देता है टक्कर, फैन्स बोले- कब आ रही है फिल्म?

Poonam Dhillon Son: खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के बेटे बेहद ही चार्मिंग हैं. उनके बेटे को देखने के बाद लोग उनकी पर्सनालिटी और लुक की तारीफ करते थक नहीं रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूनम ढिल्लों का बेटा है बड़ा हैंडसम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्‍लों 70 से 80 के दशक में एक हिट एक्ट्रेस रही हैं. पूनम 1978 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं. पूनम ढिल्‍लों ने अपनी बेमिसाल खूबसूरती से फैन्स के दिलों पर राज किया है. भले ही अब पूनम ने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली हो पर उनकी अदाकारी और खूबसूरती की तारीफ लोग आज भी करते हैं. पूनम ढिल्लों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखी जाती हैं और यहां पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी सोशल मीडिया के जरिए उनके फैन्स को उनके बेटे अनमोल के बारे में पता चला.

अनमोल ठकेरिया ढिल्लों की सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं. अनमोल को इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. अनमोल की जो फोटो सामने आई हैं उसमें वे मल्टी कलर जैकेट और ब्लैक कलर की जींस पहने दिखाई दे रहे हैं. वायरल हुई इस इंस्टा पोस्ट में अनमोल की कई तस्वीरें हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फोटोज में अनमोल काफी हैंडसम दिख रहे हैं. फोटो पर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का भी कमेंट आया है. उन्होंने फोटो पर 'ऑसम' कमेंट किया है. वहीं एक यूजर लिखते हैं, 'OMG स्टारकिड्स जरा बचकर रहना'.

अनमोल ढिल्लों की फोटोज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों के इस पर जबरदस्त रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आप बहुत हैंडसम हैं'. एक और ने लिखा है, 'हमें तो पता ही नहीं था कि पूनम मैम का बेटा भी है'. बता दें कि कि पूनम ढिल्लों त्रिशूल (1978), काला पत्थर (1979), नूरी (1979) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 1988 में फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की थी. हालांकि, दोनों की यह शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई थी और 1997 में इनका तलाक हो गया था. इस कपल के अनमोल और पलोमा नाम के दो बच्चे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Abuse Row: पीएम मोदी 'गाली' क्यों नहीं भूलते हैं? समझिए राजनीति में 'गाली' का मनोविज्ञान