आराध्या बच्चन की हाइट और नए हेयर स्टाइल पर फिदा हुए लोग, लेटेस्ट VIDEO देख बोले- अब लगी मिस वर्ल्ड की बेटी

हाल ही में एक बार फिर ऐश्वर्या और आराध्या को एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि इस बार लोगों की निगाहें ऐश्वर्या को छोड़ आराध्या पर जा टिकीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आराध्या बच्चन का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन को देखना लोग जितना पसंद करते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग आराध्या को देखने में इंटरेस्ट दिखाते हैं. आराध्या बॉलीवुड की चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं, जिनके बारे में जानने को फैन्स बेताब रहते हैं. अक्सर आराध्या को मम्मी ऐश्वर्या के साथ ट्रेवल करते हुए देखा जाता है. मां-बेटी आए दिन एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट की जाती हैं. ऐसे में हाल ही में एक बार फिर ऐश्वर्या और आराध्या को एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि इस बार लोगों की निगाहें ऐश्वर्या को छोड़ आराध्या पर जा टिकीं. दरअसल, हर समय एक जैसे हेयर स्टाइल में नजर आने वालीं आराध्या का इस बार लुक थोड़ा अलग था.

जी हां, इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप आराध्या, ऐश्वर्या और अभिषेक को देख सकते हैं. वीडियो में जहां अभिषेक बच्चन आगे-आगे चल रहे हैं, वहीं आराध्या मां का हाथ थामे उनके साथ पीछे चल रही हैं. इस दौरान आराध्या का हेयर स्टाइल भी बदला हुआ था. आराध्या ने अपने बालों को पोनी कर कंधे के एक तरफ किया था और सर पर हेयरबैंड लगाया था. गौरतलब है कि अक्सर आराध्या खुले बालों और हेयरबैंड के साथ नजर आती हैं, जिस पर कई बार लोग ऐश्वर्या को आराध्या की हेयर स्टाइल चेंज करने की भी सलाह दे चुके हैं. 

Advertisement

हालांकि इस बार आराध्या के इस डिफरेंट लुक पर फैन्स भी फिदा नजर आए. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'हाइट भी बढ़ गई, हेयर स्टाइल भी चेंज हो गया. अब लगी ना मिस वर्ल्ड की बेटी'. तो एक अन्य ने लिखा है, '11 की उम्र में इतनी हाइट. बहुत अच्छा है'. इस तरह से लोग इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर Jharkhand में फिलहाल नहीं चलेगा मानहानि केस, MP-MLA कोर्ट की कार्यवाही पर SC की रोक