परमीत सेठी ने अर्चना पूरन सिंह को तलाक देने की धमकी दी थी! घर बना था इसकी वजह 

क्या आप जानते हैं कि एक्टर परमीत सेठी ने एक बार वाइफ अर्चना पूरण सिंह को तलाक देने की धमकी दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अर्चना पूरन सिंह के तलाक की वजह बना था घर!
नई दिल्ली:

कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं अर्चना पूरण सिंह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर जज फैंस को एंटरटेन करती हुई नजर आती हैं. जबकि सोशल मीडिया पर वह पति और एक्टर परमीत सेठी के अलावा बच्चों के साथ तस्वीरें और मजेदार वीडियो शेयर करती हुई नजर आती हैं, जो चर्चा में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक्ट्रेस के पति ने उन्हें तलाक देने की धमकी दी थी. दरअसल, बॉलीवुड का ज़्यादातर हिस्सा मुंबई के जुहू, बांद्रा या खार इलाके में बसा है. लेकिन अर्चना कई सालों से अपने परिवार के साथ मड आइलैंड में रह रही हैं, जब उनके बच्चे छोटे थे. उन्होंने इस इलाके में दो प्रॉपर्टी उस समय खरीदीं जब यह शहर के बाकी इलाकों से अलग-थलग था. 

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया से उनके पॉडकास्ट भारती टीवी पर बात करते हुए अर्चना ने बताया कि उन्होंने मड आइलैंड में रहना कैसे शुरू किया. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे उस समय काफी सस्ता सौदा मिला था, इसलिए मैंने इसे खरीद लिया. परमीत एक ऐसा व्यक्ति है जो किसी भी अन्य बॉम्बे व्यक्ति की तरह फ्लैट में रहने का आदी है और मैं देहरादून में एक बंगले में पली-बढ़ी हूं. छोटे शहरों में आपके पास बड़े घर होते हैं. मैं इस बारे में काफी साफ थी. मैं इस तरह थी कि 'अगर आप एक बंगला खरीदना चाहते हैं, तो इसमें केवल तीन कमरे नहीं हो सकते. अगर आपके पास कम से कम छह-सात बड़े कमरे नहीं हैं, तो यह बंगला भी नहीं है."

इस पर परमीत सेठी के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, वह ऐसे थे, देखो अगर तुम एक खरीदना चाहती हो तो मैं इसके लिए तैयार हूं. लेकिन अगर आप दो लेने की प्लानिंग कर रही हैं तो मैं आपको तलाक दे रहा हूं, "मैंने कहा, 'मुझे परवाह नहीं है, आप मुझे तलाक दें या नहीं, मैं बंगला खरीद रही हूं.' जब उन्होंने देखा कि मैं इसके बारे में काफी गंभीर हूं, तो उन्होंने कहा 'ठीक है, चलो इसे खरीद लेते हैं" 

Advertisement

आगे उन्होंने बताया, "वास्तव में मैं शुरू में इसके खिलाफ थी. हालांकि जब मैंने इसे डिजाइन करना शुरू किया, तो मुझे यह पसंद आने लगा. इसमें जो बात और भी बढ़ गई वह यह थी कि काम से घर वापस आना बहुत शांतिपूर्ण और आरामदायक था. मैंने खुद से सोचा, मैं इसे हर दिन कर सकती हूं, न कि केवल वीकेंड पर.

Advertisement

इस बारे में परमीत कहते हैं, "हमने तय किया था कि हम इसे छह महीने का समय देंगे और देखेंगे कि यह हमारे लिए कैसे काम करता है और फिर एक लॉन्ग टर्म फैसला करेंगे."बता दें, अर्चना पूरण सिंह ने इंस्टाग्राम फैमिली को कई बार अपने मड आइलैंड घर की झलक दिखाई है. जबकि यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपने घर से कई व्लॉग भी शेयर की हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के मुंगेली जिले के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत, कई के दबे होने की खबर