प्रियंका चोपड़ा के बाद परिणीति चोपड़ा ने यूं किया मन्नारा चोपड़ा को विश! 

Parineeti Chopra congratulated Mannara Chopra: बिग बॉस 17 के फिनाले के बाद मन्नारा चोपड़ा ने बताया है कि परिणीति चोपड़ा ने उन्हें कैसे विश किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मन्नारा चोपड़ा ने बताया कि परिणीति चोपड़ा ने उन्हें कैसे किया विश
नई दिल्ली:

Parineeti Chopra congratulated Mannara Chopra For Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का फिनाले हो चुका है, जिसमें मुनव्वर फारूकी ने विजेता तो अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा ने फर्स्ट और सेंकंड रनर अप का स्थान हासिल किया है. वहीं शो खत्म होने के बाद फैंस और सेलेब्स इन तीनों को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच मन्नारा चोपड़ा ने कजिन परिणीति चोपड़ा ने किस तरह उन्हें बधाई दी. इसका खुलासा किया है. वहीं फैंस इस बारे में जानकर बेहद खुश होंगे. 

हाल ही में मन्नारा चोपड़ा अपनी फैमिली के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुई थीं. जबां उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ बॉन्ड को लेकर बात की. वहीं उन्होंने बताया कि परिणीति चोपड़ा ने उन्हें एक लंबा मैसेज भेजा और बधाई दी. वहीं एक्ट्रेस ने परिणीति को उनकी नई जर्नी के लिए भी विश किया. 

फिनाले से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर मन्नारा चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, अपना बेस्ट दो और बाकी सब भूल जाओ. कार्पे डायम मन्नारा चोपड़ा. इसके साथ एक्ट्रेस ने मन्नारा की बहन मिताली हांडा को भी टैग किया है. एक्ट्रेस द्वारा इस्तेमाल गया शब्द कार्पे डायम, एक वाक्य है, जो रोमन कवि होरेस से आया है. इसका मतलब है जब भी मौका हो चीज का आनंद लें.  

गौरतलब है कि शो में एक्ट्रेस बहन परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करने से बचती हुई नजर आई थीं. वहीं कई कंटेस्टेंट ने उनकी तुलना बहनों से की थी. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?