शेफाली जरीवाला को पल पल याद कर रहे पराग त्यागी, नए वीडियो में लिखा- एक साथ हमेशा के लिए...

पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए एक्टर पराग त्यागी ने नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह दिवंगत वाइफ का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parag Tyagi New Post On Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के लिए पराग त्यागी का नया पोस्ट वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की याद में सोशल मीडिया पर नया पोस्ट शेयर किया है.
  • शेफाली जरीवाला को पराग ने याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा.
  • शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया, और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर पराग त्यागी एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. वहीं अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने पत्नी का हाथ थामने कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक साथ हमेशा के लिए. इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं कुछ फैंस एक्ट्रेस को याद कर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.  

इससे पहले पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी और मॉडल शेफाली जरीवाला को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए. पराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शेफाली की पुरानी तस्वीरों वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें दोनों के खूबसूरत पल कैद थे. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और छुट्टियों के दौरान पोज देते दिखे.

वीडियो में पराग ने मैटियो ऑक्सले के गाने 'आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर' को भी एड किया. पराग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "जब तुम जन्म लोगी तो मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी." जबकि इससे पहले किए गए पोस्ट में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के लिए एक भावुक संदेश शेयर किया था, जिसमें पराग ने शेफाली को एक ऐसी महिला के रूप में याद किया जो न केवल प्रतिभाशाली और मेहनती थीं, बल्कि अपने प्यार और परोपकार से सभी के दिलों को छू लेती थीं.

उन्होंने बताया कि शेफाली, जिन्हें वह "परी" और "कांटा लगा" गर्ल कहते थे, सिर्फ बाहर से सुंदर नहीं थीं, बल्कि उनकी शख्सियत में बहुत गहराई थी। वह जोश और शालीनता का अनोखा मिश्रण थीं। वह अपने करियर, शरीर और आत्मा के साथ ही विचारों को भी पूरी लगन से संवारती थीं. शेफाली बहुत दृढ़ और लक्ष्य के प्रति समर्पित थीं, लेकिन उनकी सबसे खास बात उनका निस्वार्थ प्रेम था. वह सभी के लिए 'मां' जैसी थीं, जो हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं और अपनी मौजूदगी से ही लोगों को सुकून देती थीं। वह एक उदार बेटी, प्यार करने वाली और समर्पित पत्नी के साथ ही अपने पालतू कुत्ते सिम्बा की भी प्यारी मां थीं. 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: Greenland से 7000 KM दूर वो बम फटेगा! America | Iran | Shubhankar Mishra