श्वेता तिवारी की बेटी पलक खुले बालों में लगीं हद गॉर्जियस, बीच PHOTO देख लोग बोले- समझ नहीं आता मां कौन है और बेटी कौन

पलक अपने चाहने वालों के लिए अपनी आए दिन खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इसी क्रम में पलक तिवारी ने अपनी बीच फोटो शेयर की है, जिसमें वे काफी स्टनिंग दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पलक तिवारी ने शेयर की बीच फोटो
नई दिल्ली:

बिजली बिजली गाने से पहचान पाने वालीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों खूब चर्चा में रहती हैं. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने के बाद पलक की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. वहीं पलक भी अपने फैन्स को बिलकुल निराश नहीं करतीं. पलक अपने चाहने वालों के लिए अपनी आए दिन खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इसी क्रम में पलक तिवारी ने अपनी बीच फोटो शेयर की है, जिसमें वे काफी स्टनिंग दिख रही हैं.

पलक तिवारी ने अपनी दो फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में पलक बीच किनारे देखी जा सकती हैं. दोनों ही फोटो में पलक हाथ पर हाथ रख कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं. मस्टर्ड ट्यूब टॉप, व्हाइट लूज पैन्ट्स और खुले बालों में पलक की खूबसूरती देखते ही बन रही है. पलक ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अंदर ही अंदर मैं मुस्कुरा रही हूं'. महज कुछ देर पहले शेयर की गई तस्वीरों पर 50 हजार से भी अधिक लाइक्स और रिएक्शन आ गए हैं. 

Advertisement

तस्वीरों को देखने के बाद लोग पलक की तारीफ करने से खुद को रोक नही पा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हद से ज्यादा गॉर्जियस". तो एक अन्य ने लिखा है, "खूबसूरत तस्वीरें डियर". एक अन्य यूजर लिखते हैं, "मां बेटी ने हंगामा मचा रखा है. समझ नहीं आता मां कौन है और बेटी कौन". आपको कैसी लगी पलक की ये बीच फोटो, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 के एलान पर क्या बोली Delhi और Maharashtra सरकार? | CM Rekha